Home समाचार चित्रकोट उपचुनाव : BJP ने जारी की 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट,...

चित्रकोट उपचुनाव : BJP ने जारी की 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट, ये ‘खास’ चेहरे करेंगे प्रचार

38
0

छत्तीसगढ़ में होने वाले चित्रकोट उपचुनाव के प्रचार के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपने स्टार प्रचारों की लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में बीजेपी ने अपने खास चेहरों को चित्रकोट सीट की कमान दी है. इस लिस्ट में भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, डॉ. अनिल जैन, सौदान सिंह, डॉ. सरोज पाण्डेय, रामविचार नेताम, विक्रम उसेंडी, धरमलाल कौशिक, रेणुका सिंह समेत कई बीजेपी नेताओं के नाम शामिल किए गए हैं. पार्टी आलाकमान ने इनके कंधों पर चित्रकोट प्रचार की जवाबदारी सौंपी है. चित्रकोट विधानसभा सीट पर 21 अक्टूबर को चुनाव होगा. वहीं 24 अक्टूबर को नतीजे आएंगे. चित्रकोट विधायक दीपक बैज के सांसद बनने के कारण ये सीट खाली हुई थी.

ये है पूरी स्टार प्रचारकों की लिस्ट

बीजेपी स्टार प्रचारों की लिस्ट में रायपुर जगत प्रकाश नड्डा, डॉ. रमन सिंह, डॉ. अनिल जैन, सौदान सिंह, सरोज पाण्डेय, रामविचार नेताम, विक्रम उसेंडी, धरमलाल कौशिक, रेणुका सिंह, विष्णुदेव साय, पवन साय, रामप्रताप सिंह, बृजमोहन अग्रवाल, प्रेमप्रकाश पाण्डेय, गौरीशंकर अग्रवाल, अजय चंद्राकर, राजेश मूणत, रामसेवक पैकरा, ननकीराम कंवर, पुन्नूलाल मोहले, मोहन मंडावी, संतोष पाण्डेय, विजय बघेल, सुभाष राव, नारायण चंदेल, शिवरतन शर्मा, सुनील सोनी, केदार कश्यप, महेश गागड़ा, लता उसेंडी, दिनेश कश्यप, डॉ. कृष्णमूर्ति बांधी, डॉ. सुभाऊ कश्यप, किरण देव, संतोष बाफना, श्रीनिवास राव मद्दी, कमलचंद्र भंजदेव, कमल भान सिंह, ओपी चौधरी, सौरभ सिंह का नाम शामिल हैं.

राष्ट्रीय स्तर के कई नेताओं के नाम गायब दंतेवाड़ा चुनाव के दौरान भी बीजेपी ने 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की थी. कहा जा रहा था कि इस लिस्ट में सबसे पहला नाम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का था. इसके बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, जेपी नड़्डा, राजनाथ सिंह के साथ ही संगठन के लिहाज से रणनीति तैयार करने वाले शीर्ष नेताओं के नाम भी शामिल किया गया था. इसके बाद राज्य से पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, प्रदेश प्रभारी अनिल जैन सहित सांसद, विधायकों के साथ पूर्व मंत्री भी चुनाव प्रचार में हिस्‍सा थे.