Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें चप्पल का फीता बांधने के लिए शिक्षा मंत्री के चरणों में झुके...

चप्पल का फीता बांधने के लिए शिक्षा मंत्री के चरणों में झुके अधिकारी, कैमरे में कैद हुई घटना

119
0

गुरू नानक देव जी के प्रकाशोत्सव पर रिज मैदान पर आयोजित राज्य स्तरीय समागम में रविवार को अजब नमूना देखने को मिला. रिज मैदान पर मंत्रियों की कुछ ज्यादा ही आवभगत करते हुए अधिकारी दिख गए. दरअसल, शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज की चप्पल के फीते बांधते हुए उनका पीएसओ के कैमरे में कैद हो गया. शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज कीर्तन में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के साथ पंडाल के भीतर गए थे. कीर्तन में शामिल होने से पहले सभी को जूते उतारने पड़ते हैं. सीएम जयराम ठाकुर और शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने अपने जूते पंडाल के बाहर उतार दिए. पंडाल से बाहर आने के मुख्यमंत्री ने नंगे पांव ही मीडिया के सवालों का जबाव दिया. शिक्षा मंत्री भी नंगे पांव ही थे.

सीएम जयराम के साथ कीर्तन में शामिल होने पहुंचे थे शिक्षा मंत्री

मीडिया कर्मियों से मुखातिब होने के बाद सीएम जयराम ठाकुर अपनी गाड़ी की ओर बढ़ गए. उनके साथ शिक्षा मंत्री भी गए. गाड़ी के पास पहुंचते ही एक पत्रकार ने मुख्यमंत्री से सवाल किया तो सीएम जबाव देने के लिए फिर से रूक गए. इस बीच शिक्षा मंत्री ने जल्दी जल्दी में चप्पल पहन ली लेकिन फीते खुले रह गए.  फीतों पर जैसे ही पीएसओ की नजर पड़ी तो वो मंत्री जी के चरणों में झुक कर उसे बांधने में जुट गए.

शिक्षा मंत्री ने नहीं दिया था पीएसओ को कोई आदेश

हालांकि इस बात की पूरी संभावना है कि शिक्षा मंत्री की ओर ऐसा कोई न तो आदेश दिया गया था और न ही इस तरह का इशारा किया गया था. हालांकि शिक्षा मंत्री ने पीएसओ को फीता बांधने से रोका भी नहीं. यह काम इतनी जल्दी में हुआ कि शिक्षा मंत्री ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दे पाए. शिक्षा मंत्री अपनी सादगी के लिए जाने जाते हैं. वे काफी सुलझे हुए नेता रहे हैं.

चप्पल का फीता बांधने के बाद उन्होंने चारों ओर नजरें घुमाई

चप्पल का फीता बांधने के बाद जैसै ही पीएसओ उठे तो उसे अपनी गलती का एहसास हो गया. उन्होंने सबसे पहले यह देखा कि किसी ने उन्हें ऐसा करते तो नहीं देखा. उनकी नजर कैमरे पर ही थी.

सीएम जयराम ठाकुर ने खुद पहने जूते

वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री नंगे पांव ही गाड़ी तक गए और गाड़ी के भीतर पहुंचकर अपने जूते खुद से पहने. इस पूरी घटना में हो सकता है कि बड़ों के आदर स्वरूप पीएसओ ने ऐसा किया हो, लेकिन उन्होंने यह नहीं सोचा कि जिस वक्त वह मंत्री जी की चरणों में पड़े थे, उस वक्त वह ड्यूटी पर थे.

प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सत्ती ने कहा कि मुझे इसकी जानकारी नहीं है

शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज के PSO द्वारा फीता बांधने पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सत्ती ने कहा कि मुझे इस पूरे मामले की जानकारी नहीं है.