Home छत्तीसगढ़ रायपुर में कुएं में गिरा युवक, पुलिस कांस्टेबल ने ऐसे बचाई जान

रायपुर में कुएं में गिरा युवक, पुलिस कांस्टेबल ने ऐसे बचाई जान

41
0

शहर के पंडरी थाना क्षेत्र के एफसीआई इलाके में कुएं के अंदर एक युवक गिर गया। इस बात की सूचना कांस्टेबल मंगलेश सिंह परिहार को लगी तो वो पहुंचे और वहां खड़े लोगों की मदद से अंदर गिरे युवक को जान की बाजी लगाकर बाहर निकाल लिया। बताया जा रहा है कि यह युवक 24 घंटे से अधिक समय से कुएं के अंदर फंसा हुआ था। इलाका सुनसान होने की वजह से उसे कोई मदद नहीं मिल पा रही थी। दूसरे दिन 24 घंटे बीतने के बाद वहां से गुजर रहे एक चरवाहे ने जब उसकी आवाज सुनी तो पंडरी थाने में इसकी सूचना दी। थाने में बल नहीं होने की वजह से कांस्टेबल मंगलेश सिंह परिहार अकेले ही मौके पर पहुंच गए।

इसके बाद कांस्टेबल परिहार ने वहां खड़े लोगों को मदद करने की बात कही तो वो भी तैयार हो गए। एक बड़ी रस्सी मंगाई गई तो कुएं के अंदर उस युवक तक पहुंच सके और फिर उसे निकाला जा सके। रस्सी आने के बाद इसे कुएं में डाला गया और सावधानी से युवक को खींचकर बाहर निकाला गया। बाहर निकलने के बाद वह बहुत खुश नजर आ रहा था। उसे लग रहा था अगर कोई उसकी आवाज नहीं सुनता तो वो कई दिनों तक कुएं के अंदर तक रह जाता।

बिना कुछ खाए कुएं के अंदर रहने से उसकी जान को भी खतरा था। अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि वो युवक इस सुनसान इलाके में क्यों आया था और कुएं में कैसे गिर गया। कांस्टेबल परिहार के साथ सभी को इस बात की खुशी थी कि वो किसी की जान बचाने में कामयाब हो गए। रेस्क्यू ऑपरेशन का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और सभी कांस्टेबल परिहार और उन लोगों की तारीफ कर रहे हैं, जिन्होंने कुएं से निकालकर उस युवक की जान बचाई।