चंडीगढ़ से 144 यात्रियों को लेकर जा रहे इंडिगो के विमान को इंजन में कुछ दिक्कत आने के कारण शुक्रवार को मुंबई हवाईअड्डे पर आपात स्थिति में उतरना पड़ा। सूत्रों ने बताया कि हालांकि, विमान सुरक्षित उतर गया। विमानन कंपनी ने घटना की पुष्टि की है। साथ ही कहा है कि कैप्टन को एक इंजन के संबंध में ‘एहतियाती चेतावनी’ मिली जिसके बाद उन्होंने तत्काल उतरने की अनुमति मांगी।
एटीसी के एक अधिकारी ने बताया, ”चंडीगढ़ से मुंबई आ रहे इंडिगो विमान 6 ई463 के लिए शाम चार बजकर 28 मिनट पर पूर्ण आपात स्थिति घोषित की गयी। विमान शाम चर बजकर 44 मिनट पर रनवे संख्या 27 पर उतरा और सुरक्षित तरीके से पार्क किया गया है। पूर्ण आपात स्थिति शाम चार बजकर 47 मिनट पर वापस ली गयी।”
इंडिगो के अनुसार, मुंबई में उतरते वक्त कैप्टन को इंजन संख्या 1 के बारे में एहतियाती चेतावनी मिली और में बाद उन्होंने तत्काल उतरने की अनुमति मांगी। इससे किसी को कोई परेशानी नहीं हुई।