Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ के खजाने को चमका रहा है ये काला हीरा

छत्तीसगढ़ के खजाने को चमका रहा है ये काला हीरा

33
0

छत्तीसगढ़ सरकार को उसके कुल राजस्व का 48 फीसद हिस्सा यहां की खदानों से निकलने वाले काले हीरे यानी कोयले से मिलता है। यहां 60 से अधिक खदानों से कोयला उत्पादन हो रहा है। इनमें से 54 खदानों की खुदाई सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम कर रहे हैं। इन खदानों से राज्य को हर वर्ष करीब 20 अरब स्र्पये का राजस्व प्राप्त होता है। केंद्र सरकार राज्य की 10 और कोयला खदानों की नीलामी की प्रक्रिया शुरू की है। वहीं, 14 खदानों से अगले दो महीने में उत्पादन शुरू करने का लक्ष्य है।

देश का दूसरा सबसे बड़ा कोयला उत्पादक राज्य

कोयला भंडार के मामले में छत्तीसगढ़, झारखंड और ओडिशा के बाद तीसरे नंबर पर है। यहां देश का कुल 18 फीसद से अधिक कोयला भंडार है, लेकिन उत्पादन के मामले में यह दूसरे नंबर पर है।

एसईसीएल सबसे आगे

कोल इंडिया की कंपनी एसईसीएल (साउथ ईस्टर्न कोल्ड फील्ड लिमिटेड) मुनाफा कमाने वाले उपक्रमों में शामिल है। एसईसीएल कार्य क्षेत्र पूरे छत्तीसगढ़ के अलावा मध्यप्रदेश के कुछ हिस्से में है।

14 खदानों से नवंबर अंत तक होगा उत्पादन शुरू

पिछले सप्ताह छत्तीसगढ़ पहुंचे केंद्रीय कोयला सचिव सुमंत चौधरी और प्रदेश के मुख्य सचिव सुनील कुमार कुजूर राज्य में कोयला उत्पादन की समीक्षा की थी। इस दौरान राज्य की 14 कोयला खदानों से इसी साल नवंबर के अंत तक उत्पादन शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं।

राज्य में 222 कोल ब्लॉकों की पहचान

छत्तीसगढ़ में केंद्र सरकार के सर्वे के बाद 222 कोल ब्लॉक की पहचान की गई है। यह कोल ब्लॉक हसदेव अरण्य, मांड रायगढ़, सोनहत, लखनपुर और सोहागपुर में हैं।

44 ब्लॉक किए गए थे निरस्त

यूपीए सरकार में हुए कोल स्कैम के बाद यहां की 44 खदानों का आवंटन निरस्त किया गया था।

चल रही है 10 खदानों के नीलामी की प्रक्रिया

केंद्रीय कोयला मंत्रालय छत्तीसगढ़ की पांच कोयला खदानों की नीलामी कर रहा है। साथ ही पांच कोयला खदानों के आवंटन की प्रक्रिया शुरू की है। जिन पांच कोयला खदानों के लिए बोली लगेगी उसमें सरगुजा जिले की सोनडीहा और भास्करपारा के साथ रायगढ़ जिले की गारे पालमा 4/1, शंकरपुर भटगांव- 2 विस्तार और एमपी से लगी उर्तन नार्थ शामिल हैं। इसके साथ ही दुर्गापुर-2/ तरईमार, दुर्गापुर- 2/ सरिया, स्यांग, पांचबहानी और मोरगा-3 खदानों का आवंटन किया जाएगा।

कोयला से राज्य को प्राप्त राजस्व

वर्ष प्राप्त राजस्व (लाख रुपये में)

2010-11 115775.20

2011-12 128216.97

2012-13 176464.10

2013-14 188622.59

2014-15 180819.59

2015-16 186709.23

2016-17 195654.85

2017-18 205054.15

जिला ब्लॉक क्षेत्रफल हेक्टेयर में

कोरबा 14 28347.253

सरगुजा 04 4807.374

कोरिया 13 20115.359

सूरजपुर 17 10289.096

बलरामपुर 01 297.286

रायगढ़ 09 5804.274