Home छत्तीसगढ़ रायपुर निगम समेत जिले की सभी नगर पालिकाओं के वाॅर्डों का आरक्षण...

रायपुर निगम समेत जिले की सभी नगर पालिकाओं के वाॅर्डों का आरक्षण तय..

115
0

 शहीद स्मारक भवन में गहमागहमी के बीच गुरुवार को रायपुर नगर निगम समेत जिले की सभी नगर पालिकाअों के वार्डों का आरक्षण तय कर िदया गया है। इसमें रायपुर, आरंग, गोबरा-नवापारा, तिल्दा-नेवरा नगर पालिका तथा माना कैंप, कुंरा, खरोरा और अभनपुर नगर पंचायत के वार्ड शामिल हैं।

वहीं बीरगांव नगर निगम में चुनाव दिसंबर 2020 में होने हैं इसलिए अभी वहां के वार्डों का आरक्षण नहीं किया गया है। कलेक्टर, निगम कमिश्नर और एडीएम की उपस्थिति में दोपहर 12 बजे वार्डों के आरक्षण का काम शुरू किया गया। सबसे पहले रायपुर नगर निगम के 70 वार्डों का आरक्षण शुरू किया गया। लॉटरी सिस्टम से वार्डों के आरक्षण तय किए गए। सबसे पहले एसटी-एसटी और उसके बाद ओबीसी तथा आखिर में सामान्य वार्ड तय किए गए।


भवन में ही मौजूद नगर सैनिकों से वार्डों की पर्चियां उठवाई गई। इसके बाद बाकी नगर पालिका और नगर पंचायतों के वार्डों को आरक्षित किया गया। हालांकि रायपुर के वार्डों का आरक्षण खत्म होने के साथ ही शहीद स्मारक भवन खाली होने लगा। सबसे ज्यादा समय भी रायपुर निगम का आरक्षण तय करने में ही लगा। इस बार निगम समेत सभी पालिका और नगर पंचायतों में परिसीमन होने की वजह से नए सिरे से वार्डों का आरक्षण किया गया। 
 

रायपुर में 27 वार्ड सामान्य 

रायपुर नगर निगम के 70 वार्डों में अनुसूचित जाति के लिए 9, अनुसूचित जनजाति के लिए 3, ओबीसी के लिए 18 वार्ड आरक्षित किए गए। निगम के बाकी 40 सामान्य वार्डों मेंं महिलाओं के लिए 13 वार्ड आरक्षित किए गए। 27 वार्डों को पूरी तरह से अनारक्षित रखा गया है। इन वार्डों से कोई भी चुनाव लड़ सकता है। इसी तरह आरंग नगर पालिका के 15, गोबरा-नवापारा नगर पालिका के 21, तिल्दा-नेवरा नगर पालिका के 22, अभनपुर नगर पंचायत के 15, खरोरा नगर पंचायत के 15, कुंरा नगर पंचायत के 15 और माना कैंप के 15 वार्डों का आरक्षण तय किया गया।