Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें पीएम मोदी के खिलाफ पर्चा भरने वाले तेज बहादुर सीएम खट्टर को...

पीएम मोदी के खिलाफ पर्चा भरने वाले तेज बहादुर सीएम खट्टर को करनाल से देंगे चुनौती, किया ऐलान..

30
0

 वीडियो बनाकर खराब खाने की शिकायत करने वाले बीएसएफ के पूर्व जवान तेज बहादुर यादव एक बार फिर सुर्खियों में हैं। तेज बहादुर अबकी हरियाणा में होने वाले चुनाव से जुड़े एक ऐलान को लेकर चर्चा में है। तेज बहादुर ने ऐलान किया है कि वे हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर के खिलाफ चुनाव मैदान में उतरेंगे। बता दें कि हरियाणा की 90 सीटों पर 21 अक्टूबर को मतदान होना है।तेज बहादुर यादव
खट्टर के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे तेज बहादुर

तेज बहादुर ने वीडियो जारी करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी इस बार होने जा रहे हरियाणा चुनाव में 75 पार का नारा दे रही है लेकिन आप 75 के आगे माइनस लगा दीजिए। तेज बहादुर ने ऐलान किया कि वो इस बार हरियाणा में होने वाले चुनाव में राज्य के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर के खिलाफ करनाल से चुनाव लड़ेंगे।

करनाल
पीएम मोदी के खिलाफ वाराणसी से रद्द हो गया था नामांकन

बीएसएफ के इस पूर्व जवान ने मनोहरलाल खट्टर पर निशाना साधा और कहा कि वे सहायक राष्ट्रवाद की बात करते हैं वो एक भी ऐसी चीज बता दें जो उन्होंने देशहित में की हो। बता दें कि 2019 के लोकसभा चुनाव में बीएसएफ से बर्खास्त किए गए जवान तेज बहादुर यादव ने पीएम मोदी के खिलाफ वाराणसी से पर्चा भरा था। उनके पर्चा दाखिल करने के बाद ही समाजवादी पार्टी ने उन्हें अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया था। जबकि दूसरे दिन ही उनको चुनाव आयोग से नोटिस मिल गया।

बीएसएफ
बीएसएफ से हो चुके हैं बर्खास्त

इसमें तेज बहादुर से अपनी उम्मीदवारी के लिए नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट लाने के लिए कहा गया था। डॉक्यूमेंट पूरे ना होने के कारण और उनके द्वारा दिए गए जवाब से संतुष्ट ना होने पर उनका नामांकन रद्द कर दिया गया था। वाराणसी से नामांकन रद्द होने के बाद तेज बहादुर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाया था और इसके खिलाफ उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी। हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग को मामले में उचित निर्णय लेने का आदेश देते हुये इस याचिका को निस्तारित कर दिया था। जिसके बाद चुनाव आयोग ने इस मामले की जांच की और तेज बहादुर के सभी आरोपों को निराधार बताया था।