मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने आज चुनाव के लिए ईवीएम के उपयोग पर चुनाव आयोग को जमकर निशाने पर लिया।
दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर लिखा- ‘क्या केंद्रीय चुनाव आयोग के पास सबसे बेहतर हैकरों को आमंत्रित करने और उन्हें मशीन तक भौतिक पहुँच देने की हिम्मत होगी और उन्हें यह साबित करने की अनुमति होगी कि चिप वाली कोई मशीन टैम्पर प्रूफ नहीं है? कम से कम CEC ये तो कर सकता है कि वोटर को वोट देने के बाद प्रिंटेड वोटर स्लिप दे दे और फिर वोटर बॉक्स में छोड़ दे।’