अगर आप ग्रेजुएट हैं और भारतीय रिजर्व बैंक में नौकरी करने का सपना देख रहे हैं तो ये आपके लिए शानदार मौका है. दरअसल, IBPS ने RBI में ऑफिसर ग्रेड B के पदों के लिए आवेदन पत्र आमंतित्रत किए है. इन पदों के लिए किसी भी विषय में स्नातक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. आवेदन प्रक्रिया 21 सितंबर से शुरु हो रही है. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार 21 अक्टूबर 2019 तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.
संस्था का नाम- IBPS
पद नाम- RBI Officer Grade-B
आयु सीमा- उम्मीदवार की आयु 1 सितंबर 2019को 21 साल के कम और 30 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए. वहीं आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयुसीमा में छूट का प्रावधान है.
शैक्षिक योग्यता- RBI Officer Grade B (General) के पदों के लिए किसी भी विषम में कम से कम 60 फीसदी अकों के साथ स्नातक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. वहीं SC/ST और दिव्यांग उम्मीदवारों ने कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ स्नातक की परीक्षा पास की हो.
Officer Grade B (DEPR) के पदों के लिए आवेदन करने के लिए अनारक्षित और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवार के पास 55 फीसदी अकों के साथ इकॉनोमिक्स, क्वांटेटिव इकॉनोमिक्स, मैथमैटिकल इकॉनोमिक्स, इंटीग्रेटेड इकॉनोमिक्स या फाइनेंस में मास्टर डिग्री या फाइनेंस में एमबीए होना अनिवार्य है. वहीं एससी/एसटी वर्ग को इन विषयों में 50 फीसदी अंक होना अनिवार्य है.
Officer Grade B (DISM) के पदों के लिए उम्मीदवार का स्टेटिक, मैथमेटिकल स्टेटिक, मैथमेटिकल इकॉनोमिक्स, स्टेटिक एंड इनफोर्मेशन विषयों में 55 फीसदी अकों के साथ मास्टर डिग्री होना आवश्यक है. वहीं एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के इन्हीं विषयों में 50 फीसदी अंक होना अनिवार्य है.
पदों की संख्या- 199
आवेदन शुल्क- अनारक्षित और ओबीसी वर्ग को 750 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा.
वहीं एससी/एसटी और दिव्यांगजनों को 50 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा.
महत्वपूर्ण तिथियां-
आवेदन प्रारंभ होने की तिथि- 21सितंबर 2019
आवेदन की अंतिम तिथि- 21 अक्टूबर 2019
कैसे करें आवेदन- इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार IBPS की आधिकारि वेबसाइट https://ibpsonline.ibps.in पर लॉगइन कर आवेदन कर सकते हैं.
चयन प्रक्रिया- उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.