Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ : धमकी के बाद स्टेशन में सुरक्षा की सुरक्षा बढ़ाने कवायद

छत्तीसगढ़ : धमकी के बाद स्टेशन में सुरक्षा की सुरक्षा बढ़ाने कवायद

42
0

दुर्ग रेलवे स्टेशन को बस से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद रेलवे प्रशासन स्टेशन की सुरक्षा को लेकर गंभीर हो गया है। बुधवार को डीआरएम कार्यालय रायपुर से आए अफसरों ने रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। अफसरों ने सुरक्षा के लिहाज से 50 स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने योजना बनाए जाने के निर्देश दिए।

पाकिस्तानी संगठन जैश ए मोहम्मद द्वारा दुर्ग रेलवे स्टेशन को आठ अक्टूबर को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। धमकी भरा पत्र मिलने के बाद रेल प्रबंधन स्टेशन की सुरक्षा को लेकर कवायद शुरू कर दी है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को रायपुर रेल मंडल के अधिकारी निरीक्षण के लिए दुर्ग स्टेशन पहुंचे थे। उन्होंने स्टेशन का निरीक्षण कर 50 स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा लगाए जाने हेतु चि-ति करने कहा है। वहीं आरपीएफ का कहना है कि सुरक्षा के लिहाज से स्टेशन परिसर में नए स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा लगाए जाने की पहल उनकी ओर से की जा रही है। हांलाकि टीम के दुर्ग स्टेशन पर पहुंचने के संबंध में स्थानीय अफसरों ने अनभिज्ञता जताई है।

स्टेशन में सुरक्षा जांच जारी

आतंकी हमले की धमकी के बाद स्टेशन में सुरक्षा को लेकर एहतियात बरता जा रहा है। आरपीएफ की टीम ने बुधवार को स्टेशन में सुरक्षा की जांच के लिए सघन अभियान चलाया। सुरक्षा जांच के लिए डॉग स्कायड की मदद ली गई। यात्री प्रतीक्षालय में यात्रियों के सामानों की जांच की गई। इसके अलावा स्टेशन परिसर में प्रवेश करने वाले लोगों पर भी नजर रखी जा रही है।

योजना बनाई जाएगी

स्टेशन परिसर में सुरक्षा के लिए योजना बनाई जा रही है। कुछ और स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा लगाया जाना है। आतंकी हमले की धमकी के बाद स्टेशन परिसर में सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है। बुधवार को भी यह अभियान जारी रहा।

-पुरुषोत्तम तिवारी, प्रभारी आरपीएफ