बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा शरवानी से ठगी के आरोप में दिल्ली पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. तीनों ने खुद को ऑस्ट्रेलियाई टैक्स ऑफिसर्स बताकर एक्ट्रेस से करीब तीन लाख रुपये ठगे थे.
एक्ट्रेस ईशा शेरवानी ने दिल्ली पुलिस की साइबर क्राम ब्रांच को इस मामले की शिकायत दी. मामला सामने आने पर दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने विकासपुरी इलाके में छापा मारकर तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया.
2 घंटे तक टैक्स के नाम पर डराया
ईशा शेरवानी ने दिल्ली पुलिस की साइबर क्राम ब्रांच को दी शिकायत में बताया कि वह ऑस्ट्रेलिया में रहती हैं और बॉलीवुड फिल्मों में काम करती हैं. उनके पास कुछ दिन पहले कॉल आई और बताया गया कि वह ऑस्ट्रेलिया के कैनबेरा के टैक्स अधिकारी हैं.
कॉलर ने एक्ट्रेस से कहा कि आपके अकाउंट में ट्रांजेक्शन के मामले में गड़बड़ी पाई गई है और उन्हें 2 घंटे तक टैक्स के नाम पर डराया. कॉलर ने ईशा से 5300 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर यानी करीब 3 लाख रुपये ट्रांसफर कराए.
कुछ देर दूसरे नंबर से ईशा को कॉल आया कि उनके अकाउंट से किसी आतंकी संगठन के लिए पैसे ट्रांसफर किए गए हैं. इस पर ईशा को शक हुआ और उन्होंने तहकीकात शुरू की तो पता चला कि वह ठगी का शिकार हो गई हैं.
VOIP कॉलिंग के जरिए कॉल करते थे
पुलिस की जांच में पता चला कि तीनों आरोप फर्जी कॉलसेंटर चलाते थे और VOIP कॉलिंग के जरिए कॉल करते थे. इस तकनीक से कॉल अटैंड करने वाले शख्स को ऑस्ट्रेलिया का नंबर शो होता था. पुलिस ने बताया कि गैंग का मास्टरमाइंड एमबीए का छात्र पुनीत चड्ढा है.
इसके अलावा रिषभ खन्ना और धनुष जोकि बैंक का एजेंट था. पुलिस ने इन तीनों के सात बैंक अकाउंट से करीब सवा करोड़ रुपये जब्त किए हैं. जांच में आरोपियों की एक गलती सामने आ गई, जिसमें यह था कि पैसा दिल्ली के एक अकाउंट में मंगवाया गया था.
8 महीनों में 100 से ज्यादा लोगों से ठगी
आरोपियों ने बताया कि उन्होंने दिल्ली के विकासपुरी इलाके में एक फ़र्ज़ी कॉल सेंटर खोल रखा था. उसी कॉल सेंटर से ये लोग VOIP कॉल और नंबर स्पूफ़िंग सॉफ्टवेयर के जरिये ऑस्ट्रेलिया के नागरिकों को कॉल करते थे. जिसमें कॉल रिसीव करने वाले को नम्बर ऑस्ट्रेलिया का ही दिखता था.
इस तरह ये खुद को ऑस्ट्रेलियाई टैक्स अफसर बताकर बात करते थे और उनसे ठगी करते थे. आरोपियों ने बताया कि पिछले 8 महीनों में वो 100 से ज्यादा ऑस्ट्रेलियाई नागरिकों से करोड़ों रुपये की ठगी कर चुके हैं.
2005 में किया था ईशा ने बॉलीवुड डेब्यू
ईशा ने 2005 में डायरेक्टर सुभाष घई की फिल्म ‘किसना’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था, जिसके लीड एक्टर विवेक ओबेरॉय थे. इसके बाद वे ‘गुड बॉय बैड बॉय’ (2007), ‘यू मी और हम’ (2008), ‘लक बाय चांस’ (2009), ‘करीब करीब सिंगल’ (2017) जैसी फिल्मों में काम किया.