Home समाचार पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगी आग, हुई पिछले ढाई महीने की सबसे...

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगी आग, हुई पिछले ढाई महीने की सबसे बड़ी बढ़ोतरी

45
0

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में एक बार फिर से बड़ी बढ़ोतरी दर्ज की गई है. पिछले ढाई महीने में ये अबतक की सबसे बड़ी बढ़ोतरी है. बता दें कि सऊदी अरब की तेल कंपनी अरामको में हुए ड्रोन हमले के चलते कंपनी ने अपना तेल उत्पादन कम कर दिया है. गुरुवार को पेट्रोल की कीमतों में भारी उछाल देखने को मिला. राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमतों में 25 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है. वहीं डीजल के दाम 24 पैसे प्रति लीटर बढ़ गए हैं.

बता दें कि इससे पहले पांच जुलाई को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में सबसे अधिक बढ़ोतरी देखने को मिली थी. गौरतलब है कि सऊदी अरब की सबसे बड़ी तेल कंपनी सऊदी अरामको के शोधन प्लांट पर ड्रोन हमले के बाद कंपनी का तेल उत्पादन कम हो गया है. इससे दुनिया के तेल बाजार में हलचल मच गई और क्रूड ऑयल की कीमतें एक ही दिन में 20 फीसदी तक बढ़ गई हैं.

तेल की बढ़ती कीमतों से भारतीय बाजार भी अछूता नहीं रहा है. भारतीय बाजार में लगातार दूसरे दिन तेल की कीमतों में बढ़ोतरी दर्ज की गई. बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में पेट्रोल 72.42 रुपये प्रति लीटर और डीजल 65.82 रुपये लीटर हो गया है. इससे पहले मंगलवार पेट्रोल के दाम 14 पैसे और डीजल के 15 पैसे की बढ़ोतरी हुई थी.

इस साल पांच जुलाई को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश करते हुए पेट्रोल डीजल पर करीब 2 रुपये एक्साइज ड्यूटी लगाई थी. इसके दूसरे दिन ही दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 2.45 रुपये की बढ़ोतरी हुई थी. दिल्ली में 5 जुलाई को पेट्रोल की कीमत 70.51 रुपये लीटर थी, जो 6 जुलाई को बढ़कर 72.96 रुपये प्रति लीटर हो गई.

खुदरा बाजार में पेट्रोल की कीमतें इस साल अबतक 70 रुपये लीटर के पार ही रही हैं. एक जनवरी 2019 को दिल्ली में पेट्रोल के दाम 68.65 रुपये प्रति लीटर थे. जो 14 जनवरी को पहली बार 70 पार पहुंचे थे. इसके बाद से पेट्रोल की कीमत 70 रुपये से कम नहीं हुई. हालांकि ये अपवाद है कि जून में कुछ समय के लिए पेट्रोल की कीमत में 7 पैसे की कटौती जरूर हुई थी.