Home विदेश पाकिस्तानी सिंगर मीशा शफी ने अभिनेता अली जफर पर ठोका 2 अरब...

पाकिस्तानी सिंगर मीशा शफी ने अभिनेता अली जफर पर ठोका 2 अरब का मुकदमा

35
0

पाकिस्तानी गायक और अभिनेता अली जफर किसी न किसी विवाद के कारण सुर्खियों में बने रहते हैं। सोशल मीडिया पर भी अपने विवादित बयानों को लेकर ट्रोल होते रहते हैं। लेकिन इस बार अली जफर के लिए बड़ी मुश्किल सामने आ गई है। संगीतकार मीशा शफी ने अभिनेता और गायक अली जफर के खिलाफ दो अरब रुपये का मानहानि का मुकदमा दायर किया है। मीशा ने यह मुकदमा लाहौर कोर्ट में दायर किया है। इस मामले से पहले भी मीशा ने अली जफर पर यौन शोषण का आरोप लगाया था।

हालांकि अदालत ने मीशा के पहले मुकदमे को खारिज कर दिया था। मीशा ने सद्भावना और मान-सम्मान के नुकसान के लिए 1 बिलियन रुपये का मुकदमा दायर किया है। डॉन की रिपोर्ट मुताबिक ‘मानसिक यातना और पीड़ा के लिए अलग से 1 बिलियन रु’ की मांग की।

मीशा ने अदलात से गुहार लगाई है कि जफर द्वारा लगाए गए आरोपों को गलत, ‘झूठा, दुर्भावनापूर्ण और मानहानि करने वाला’ और ‘वादी की प्रतिष्ठा को चोट पहुंचाने वाला’ करार दे। मीशा ने एक अरब मानसिक यातना और एक अरब ब्रैंड वैल्यू खराब के लिए मांगे हैं। साथ ही उन्होंने यह भी प्रार्थना की है कि वादी यानी कि ( मीशा शफी) के खिलाफ किसी भी और मानहानि का बयान देने से प्रतिवादी (जफर) को स्थायी रूप से रोक दिया जाए।

बता दें कि पिछले साल मीटू मूवमेंट के दौरान मीशा ने जफर पर कई बार यौन शोषण करने का आरोप लगाया था। मीशा ने कहा था कि अली जफर ने दो बार से ज्यादा हैरेस करने की कोशिश की थी। इसके बारे में उन्होंने इंस्टाग्राम पर भी जिक्र किया था। मीशा ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था कि एक सशक्त-मुकम्मल और ऐसी महिला जो अपने विचारों को कहने के लिए जानी जाती है, उसके साथ ऐसा हुआ है। दो बच्चों की मां होने के बावजूद मेरे साथ ऐसा हुआ।

वहीं अप्रैल में, ज़फ़र ने ट्विटर पर लिखा था कि मैं मीशा शफी द्वारा लगाए गए सभी आरोपों और उत्पीड़न के दावों को खारिज करता हूं और मैं इस मामले में कोई आरोप लगाने की जगह कोर्ट का रास्ता लूंगा और इसे प्रोफेशनली और गंभीरता से लेना चाहता हूं। इसके जरिए मैं ये भी कहना चाहता हूं कि मेरे खिलाफ लगाए गए इन आरोपों के सहारे मीटू मूवमेंट, मेरे परिवार, मेरे फैंस और इंडस्ट्री को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। उस दौरान अली जफर ने मीशा पर एक अरब रुपयों का मीशा पर मुकदमा ठोंका था।