भिलाई शहर की जनता को खुश और स्वस्थ रखने के लिए भिलाई के युवा महापौर देवेंद्र यादव ने हेल्थ कार्निवाल की शुरुआत की थी। अब इस हेल्थ कार्निवाल की गूंज अमेरिका तक पहुंच गई है। टैक्सास अमेरिका के टैक्सास शहर की टीएंडएम यूनिवर्सिटी ने अपने विश्वविद्यालय के हेल्थ एक्टिविटी सेमिनार के आयोजन के दौरान इसे सभी के समक्ष दर्शाया और आयोजन करने की अनुमति भी दी। अब वहां भी हेल्थ कार्निवाल होगा। यह भिलाई के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। यही नहीं विश्वविद्यालय ने भिलाई के युवा महापौर देवेंद्र यादव को और उनकी इस बेहतर प्रयास को काफी सराहा है।
बता दें कि टेक्सास अमेरिका की टीएंडएम यूनिवर्सिटी हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। भिलाई में आयोजित होने वाली हेल्थ कार्निवाल को अपने यूनिवर्सिटी में आयोजित करने का फैसला भी लिया है। विवि में जब प्रोग्राम हो रहा था तब डायरेक्टर स्टीवन ह्वाइट ने अपने उद्बोधन में भिलाई के तफरीह का प्रेजेंटेशन दिया। उनका कहना है कि भारत के सबसे युवा महापौर ने एक नई शुरुआत की है। शहर के सड़क पर खेल-खेल में व्यायाम और योगा सीखने लोगों को स्वस्थ रखने बेतरीन पहल की है। भिलाई में जब तफरीह का आयोजन किया गया था तब अमेरिका के कुछ टूरिस्ट इसमें शामिल हुए थे और यह जानकारी वे विदेश ले गए, जब यह पहल उन्हें अनूठी लगी तो यू ट्यूब में अपलोड कर इसके प्रमोशनल वीडियो के जरिए अपने यूनिवर्सिटी में साझा किया।