Home जानिए iPhone में भी नहीं मिलते ये फीचर जो मिल सकते है आपको...

iPhone में भी नहीं मिलते ये फीचर जो मिल सकते है आपको एक सिंपल फ़ोन में..

42
0

आज के समय में आईफोन के लेटेस्ट स्मार्टफोन की कीमत एक लाख से भी कहीं ज्यादा बढ़ चुकी है। यदि आप आईफोन के लेटेस्ट मॉडल एवं टॉप मॉडल को खरीदते हैं तो आपको डेढ़ लाख रुपए तक खर्च करने पड़ सकते हैं। इन सबके बावजूद एप्पल कुछ मामलों में काफी आलोचना भी झेलता रहा है। आज इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे ही चीजे बताने वाले हैं जो डेढ़ लाख रुपए के स्मार्टफोन होने के बावजूद एप्पल आईफोन के साथ देखने को नहीं मिलती है।

आपकी जानकारी के लिए बता दे एप्पल के आईफोन वैसे तो वॉयरलैस चार्जिंग को सपोर्ट करते हैं लेकिन फोन में दिए जाने वाला चार्जर इतना स्लो होता है कि आप के 10,000 वाले स्मार्टफोन का चार्जर भी एप्पल के चार्जर से फास्ट होता है। हालांकि इस बार कंपनी ने उपभोक्ताओं की इस समस्या को दूर करने का प्रयास किया है। दरअसल इस साल के आईफोन 11 सीरीज में 18 वॉट का फास्ट चार्जर दिया गया है आश्चर्य की बात यह है कि यह फास्ट चार्जर केवल टाइप वेरिएंट में ही मौजूद है। यदि आप खरीदते हैं सबसे सस्ता आईफोन 11 खरीदते है जिसकी कीमत ₹65000 है तो आपको इसमें वही बेहद स्लो चार्जर देखने को मिलेंगे।

जैसा कि आप जानते ही होंगे इन दिनों लगभग सभी स्मार्टफोन में से हेडफोन जैक गायब हो रहे हैं। ऐसे में एप्पल पिछले काफी समय से ही स्मार्ट फोन में हेडफोन जैक नहीं दे रहा है। यदि आप अपने इयरफोन का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपको एक डोंगल की आवश्यकता पड़ती है। कुछ समय पहले एप्पल ने अपने आईफोन के साथ डोंगल दिया था लेकिन उसके बाद एप्पल ने डोंगल देना भी बंद कर दिया। इसका मतलब यदि आप इतना महंगा iPhone खरीदते हैं और आपको इयरफोन इस्तेमाल करना चाहते है तो डोंगल भी आपको अलग से खरीदना पड़ेगा।

केवल यही नहीं एक से डेढ़ लाख रुपए तक खर्च करने के बावजूद आपको एप्पल के आईफोन के साथ एक बेहतरीन तो छोड़िए एक मामूली सा भी कवर या केस देखने को नहीं मिलता। ऐसे में यह सवाल उठते हैं