Home विदेश अमेरिका में चल रही है इस दशक की उनकी सबसे बडी हडताल

अमेरिका में चल रही है इस दशक की उनकी सबसे बडी हडताल

40
0

 हाल ही अमेरिका के दिग्गज ऑटोमेकर जनरल मोटर्स के खिलाफ एक हडताल की खबर दी गई है। यूनाइटेड ऑटोमोबाइल वर्कर्स (यूएवी) ट्रेड यूनियन ने जनरल मोटर्स (जीएम) में 48,000 कर्मचारियों की देशव्यापी हड़ताल का आह्वान किया है।

आपको बता दे घोषणा के अनुसार हड़ताल रविवार की आधी रात को शुरू होगी जब जीएम और यूएवी के चार साल के श्रम समझौते की समय सीमा समाप्त हो जाएगी। संघ ओहियो और मिशिगन राज्यों में स्थित दो उत्पादन संयंत्रों को बंद करने से जीएम को रोकने की कोशिश कर रहा है।

कंपनी का तर्क है कि ऑटोमोबाइल बाजार में बदलाव का जवाब देने के लिए इन संयंत्रों को बंद करना आवश्यक है। यूनियन को वेतन बढ़ाने और चिकित्सा कवरेज सहित विभिन्न लाभों की गारंटी देने के अनुरोधों के साथ कुछ ज्यादा मांग की जा रही है।

ऑटोमेकर ने रविवार को एक बयान में मीडिया से कहा की हमने एक मजबूत प्रस्ताव पेश किया, जो यूएस की नौकरियों को मज़बूत तरीके से बढ़ाता है, लाभ और बढ़ता है और यह निराशाजनक है कि यूएवी नेतृत्व ने आधी रात को हड़ताल करने का फैसला किया है।

गौरतलब है कि यह हडताल मंदी के दौर से गुजर रहे जनरल मोटर्स को और संकट में डाल सकती है यह भी गौर करने लायक आंकडे है कि देश भर के सभी जीएम कारखानों में बुलाई गई यह हड़ताल 12 साल में कारोबार की सबसे बड़ी देशव्यापी हड़ताल होगी। कंपनी की आखिरी बड़ी हड़ताल 2007 में थी जब श्रमिकों ने दो दिनों के लिए काम बंद कर दिया था। ऐसे में अगर ये हडताल जल्द खत्म नहीं हई तो यह जनरल मोटर्स के लिए निश्चित रुप से एक बडा खतरा होगा।