Home छत्तीसगढ़ भिलाई की सृष्टि यू ट्यूब से सीखकर बनीं मिस एवं मिसेज इंडिया,...

भिलाई की सृष्टि यू ट्यूब से सीखकर बनीं मिस एवं मिसेज इंडिया, मां को भी दिलाया पुरस्कार

27
0

भिलाई की सृष्टि साहू ने यू ट्यूब से जानकारी लेकर खुद को सौंदर्य स्पर्धा के लिए तैयार किया। इतना ही नहीं मुंबई में हुए मिस एवं मिसेज इंडिया प्रतियोगिता में खिताब भी हासिल किया। अपने साथ में अपनी मां को भी जीत का ताज पहनवाने में सफल रहीं।

भिलाई निवासी सृष्टि साहू एमजीएम में 12वीं की छात्रा है। सृष्टि ने बताया कि वह यू ट्यूब से मंच पर अपना परिचय देने का तरीका, चलना, अपने आपको तैयार करना, मेकअप करना आदि के टिप्स लिए और कड़ा अभ्यास किया।

सृष्टि ने प्रत्रवार्ता में बताया कि वह कक्षा आठवीं से ही मिस इंडिया बनने का कोशिश करती रही। इसके लिए उन्होंने सोशल मीडिया यू ट्यूब पर जानकारी लेना शुरू किया। सृष्टि ने 2019 में कलर्स मिस छत्त्तीसगढ़ मिस जूनियर सेंट्रल इंडिया भी जीता। वे अब आगे चल कर देश के गरीब बच्चे, महिलाएं एवं कुपोषित बच्चों के लिए काम करेगी। बीते सात सितंबर को मुंबई में आयोजित स्पर्धा में विभिन्न राज्यों से 60 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। सभी ने बढ़चढ़ कर एक प्रतिभा दिखाई। सृष्टि ने भरतनाट्यम की प्रस्तुति दी, वहीं बीएसपी मेडिकल में कार्यरत कौशिल्या देवी ने प्रेरणास्पद व्याख्यान प्रस्तुत किया। इसके अलावा

युएसए के परमार्थ फाउंडेशन द्वारा मिस एवं मिसेज इंडिया 2019 ग्रेड फिनाले का आयोजन 10 सितंबर को मुंबई में हुआ। इसमें कई राउंड हुए। अंत में सृष्टि और उसकी मां कौशिल्या देवी को जीत के ताज से नवाजा। कौशिल्या देवी ने कहा कि सृष्टि ने प्रतिदिन प्रशिक्षण देकर इस मुकाम तक पहुंचाया है।