Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ : नहाने गई किशोरी नदी में डूबने लगी, युवक ने बचाई...

छत्तीसगढ़ : नहाने गई किशोरी नदी में डूबने लगी, युवक ने बचाई जान

34
0

खारुन नदी में रोज की तरह नहाने गई किशोरी का पैर फिसल गया। वह नदी के तेज बहाव में बहती चली गई। उसकी चीख सुनकर पास ही खेत में काम कर रहा युवक उसके लिए देवदूत बनकर आ गया। उसने नदी के तेज बहाव की परवाह नहीं की और किशोरी को बचाने नदी में कूद पड़ा। आखिरकर किशोरी की जान बचा ली गई।

घटना पाटन के पास स्थित निपानी गांव की है। गांव के ज्यादातर लोग नदी में नहाते हैं। रोज की तरह सोमवार सुबह कुमारी दुर्गेश पिता गोविंद सिन्हा भी नदी में नहाने गई थी। दो दिन की लगातार बारिश के चलते खारुन का जल स्तर काफी बढ़ गया। दुर्गेश को इस पानी का अंदाजा नहीं था। वह थोड़ा गहरे तक चली गई, और उसका पैर फिसल गया। दुर्गेश पानी के तेज बहाव में बहने लगी। उसने मदद के लिए आवाज लगाई।

आवाज सुनकर पास ही खेत में काम कर रहे हैं तरुण सोनकर ने बाढ़ की प्रवाह किए बगैर नदी में छलांग लगा दी। उसने किशोरी को बहाव से बचाकर पकड़े रखा। किशोरी को बचाने विजय साहू, डोमेन्द्र यादव, कान्हा यादव, चेतन साहू भी नदी में कूद पड़े। सभी मिलकर दुर्गेश को नदी से बाहर निकलने में सफल रहे। तरुण सोनकर सहित सभी युवकों की गांव में जमकर सराहना की जा रही है। कुमारी दुर्गेश शिक्षक एवं संवाद सहयोगी खोमन सिन्हा की चचेरी बहन है।