Home स्वास्थ जंग फूड खाने वाले हो जाएं सावधान, वरना जा सकती है आपके...

जंग फूड खाने वाले हो जाएं सावधान, वरना जा सकती है आपके आंखों की रोशनी

26
0

आज कल की बिजी जिंदगी में हर कोई जंग फूड का दीवाना है. हम जानते हैं कि लगातार जंग फूड खाने से जहां मोटापा और जानलेवा बीमारियां होती हैं. वहीं क्या आप ये जानते हैं कि इससे आपकी आंखो की रोशनी भी जा सकती है. ऐसा ही एक मामला ब्रिटेन में सामने आया है.


रिपोर्ट के मुताबिक लंदन में रहने वाले एक 17 वर्ष के लड़के की आंखों की रोशनी चली गई. इसी वजह जंग फूड बताईं जा रहीं है. इसी के साथ उसकी सुनने की भी शक्ति कम हो गई है. रिपोर्ट में बताया गया है कि लड़का पिछले 10सालों से सिर्फ फास्ट फूड ही खा रहा था. वो चिप्स, बर्गर, पिज्जा, प्रोसेस्ड मीट और सॉस जैसी ही चीजें रोजाना खाता था. इसी के चलते उसकी आंखों की रोशनी चली गईं. हालांकि ब्रिटेन में इस तरह का पहला मामला सामने आया है.

पीड़ित के इलाज के लिए डाक्टर्स का कहना है कि लड़के को रेयर ईटिंग डिसऑर्डर है. मेडिकल साइंस में इसे अवॉइडेंट-रेसट्रिकटिव फूड इनटेक डिसऑर्डर कहते हैं. दरअसल पीड़ित को ये बीमारी स्कूल के दिनों से है. इसके चलते ही उसे सब्जियां और फल पसंद नहीं है. उसे सिर्फ जंग फूड ही खाना पसंद है.