यूपी के मेरठ में यूनिक कार मोटर्स मालिक आरआरपीएस तोमर की तहरीर पर तीन दिन पहले सिविल लाइन थाना पुलिस ने पीड़िता के भाई पर 50 लाख रुपए रंगदारी मांगने का मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। अब तोमर के खिलाफ कंकरखेड़ा थाने में दुष्कर्म और जान से मारने की धमकी का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पीड़िता का आरोप है कि अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर तोमर पिछले 8 साल से उसका शारीरिक शोषण कर रहा था। युवती और तोमर की ऑडियो, वीडियो और व्हॉट्सऐप चैट सार्वजनिक होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई की है।
चार साल पहले गर्भपात करवाने की कोशिश’
मेरठ के सिविल लाइन क्षेत्र के प्रभात नगर में रहने वाले 62 वर्षीय राम रिछपाल सिंह तोमर का यूनिक कार स्कैनर्स नाम से सूरजकुंड और जिटौली रोड पर सर्विस सेंटर है। तोमर का एक कॉलेज भी है। 2011 में तोमर ने कंकरखेड़ा क्षेत्र में रहने वाली युवती को कॉलेज में बतौर रिसेप्शनिस्ट नौकरी दी थी। युवती का आरोप है कि तोमर उसकी अश्लील वीडियो बनाकर आठ साल से ब्लैकमेल कर उसके साथ दुष्कर्म कर रहा था। चार साल पहले उसका गर्भपात कराने की भी कोशिश कर चुका है।
चार साल के बेटे का डीएनए टेस्ट कराने की मांग
तहरीर के मुताबिक, आरोपी तोमर से ही युवती को चार साल का बेटा भी है, जिसे उसने अपना नाम देने से इनकार कर दिया। युवती ने बच्चे का डीएनए टेस्ट कराने की मांग की थी। एसएसपी ने मामले की जांच सीओ सिविल लाइन को सौंपी थी। युवती ने तोमर के साथ बातचीत की ऑडियो, वीडियो और व्हॉट्सऐप चैट सार्वजनिक की, जिसके बाद पुलिस हरकत में आ गई और तोमर के खिलाफ कंकरखेड़ा थाने में दुष्कर्म और जान से मारने की धमकी का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
युवती के बयान के बाद आरोपी को भेजा जाएगा जेल: एसएसपी
बता दें, तोमर की शिकायत पर रंगदारी मांगने के आरोप में युवती का भाई जेल जा चुका है। तोमर ने युवती और उसके पति को भी जानलेवा हमला और ब्लैकमेल करने में नामजद किया है। एसएसपी अजय साहनी ने बताया कि तोमर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। युवती के कोर्ट में बयान कराने के बाद आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा। साथ ही बच्चे का डीएनए टेस्ट कराया जाएगा।