Home समाचार ओडिशा में ट्रक ड्राइवर पर लगा अब तक का सबसे बड़ा चालान,...

ओडिशा में ट्रक ड्राइवर पर लगा अब तक का सबसे बड़ा चालान, चुकाए 70 हजार रुपए

41
0

 1 सितंबर से देश में लागू हुए नए ट्रैफिक नियमों के बाद से ही सड़कों पर एक नया संघर्ष देखने को मिल रहा है। गुरुग्राम और दिल्ली के बाद अब देश के अन्य राज्यों में भी भारी भरकम चालान लगाए जाने की खबरें आ रही हैं। इसी तरह की एक खबर आ रही है ओडिशा से जहां एक ट्रक ड्राइवर से 70 हजार रुपए का जुर्माना वसूला गया।

जानकारी के अनुसार ट्रैफिक नियम का उल्लंघन करने के आरोप में ओडिशा के ही संबलपुर में एक ट्रक ड्राइवर से 70 हजार रुपए का जुर्माना वसूला गया है। ट्रक चालक ने चार नियमों का उल्लंघन किया था। ऐसे में उस पर 86 हजार 500 रुपए जुर्माना लगाया गया था। हालांकि उससे 70 हजार रुपए ही जुर्माना वसूला गया।

बताया जा रहा है कि ट्रक ड्राइवर पर केवल ट्रक ओवरलोडिंग की वजह से ही 56 हजार रुपए का जुर्माना लगा है। ट्रक का रजिस्ट्रेशन नंबर नगालैंड का है।

ट्रक नागालैंड स्थित कंपनी बीएलए इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड का था और इसमें जेसीबी मशीनें ले जाई जा रही थीं। ट्रक ओडिशा के अंगुल जिले के तलचर शहर से छत्तीसगढ़ के लिए जा रहा था जब संबलपुर में अधिकारियों ने इसे रोका। अधिकारियों के साथ पांच घंटे की बातचीत के बाद जुर्माने की कुल रकम 86,500 रुपये में ड्राइवर ने 70,000 रुपये का भुगतान किया।