Home जानिए नाखूनों से ऐसे निकालें नेल पॉलिश के दाग, बनेंगे सुन्दर…

नाखूनों से ऐसे निकालें नेल पॉलिश के दाग, बनेंगे सुन्दर…

32
0

नाख़ून आपके हाथों को सुंदर बनाते हैं और इन्हें साफ रखना भी जरुरी है. सभी लड़कियाँ तरह-तरह के रंग के नेलपॉलिश लगाते रहती हैं. फल ये होता है कि नाखून में मैल जम जाता है और उस पर नेलपॉलिश का रंग भी चढ़ जाता है जो नाखून के रंग जैसा असली दिखने लगता है. अगर नेल पोलिश आपके नाख़ून पर भी दाग छोड़ जाती है तो आपको बता देते हैं इसे कैसे ठीक करना है. आइये जानते हैं इसके कुछ टिप्स.

नाखून पर क्यूटिकल ऑयल के कुछ बूंदे डालें जिससे नाखून पर जो दाग जमा रहता है उसका एक अंश निकल जाता है. इससे जमे हुए पॉलिश का सील टूट जाता है जिसके कारण रीमूवर आसानी से नाखून के त्वचा के अंदर जाकर दाग को दूर करता है.

अगर अब भी स्टेन आपके नाखून पर हैं तो आप ऑयल-रिच एसिटोन का इस्तेमाल करके आधे-छुटे आधे रंगे नाखूनों से रंग कम कर सकते हैं. रूई के गोले को एसिटोन में भिंगोकर नाखून पर लगायें और दस मिनट तक छोड़ देने के बाद रूई के गोले से इसको साफ कर दें.

आखिर में आप पुराने टूथब्रश को बेकिंग सोडा और पानी के मिश्रण में भिगोकर उससे साफ करें. बेकिंग सोडा का ब्लीचिंग गुण स्टेन को साफ करने में मदद करेगा.

नींबू भी नैचुरल ब्लीचिंग एजेन्ट हैं जो नेलपॉलिस के दाग को साफ करने की क्षमता रखता है. नींबू रस वाले बाउल में अपने नाखून को 15 मिनटों तक भिंगोकर रखें. उसके बाद गुनगुने गर्म पानी से हाथ को धोकर उस पर मॉश्चराइजिंग लोशन लगायें. हफ़्ते में दो बार करने पर ही आपको फर्क नजर आएगा.