Home विदेश चंद्रयान-2: भूटान के PM ने कहा, मुझे कोई शक नहीं कि PM...

चंद्रयान-2: भूटान के PM ने कहा, मुझे कोई शक नहीं कि PM मोदी और ISRO एक दिन जरूर कामयाब होंगे

34
0

‘चंद्रयान-2’ के लैंडर ‘विक्रम’ का बीती रात चांद पर उतरते समय जमीनी स्टेशन से संपर्क टूट गया। सपंर्क तब टूटा जब लैंडर चांद की सतह से 2.1 किलोमीटर की ऊंचाई पर था। इस खबर के बारे में सुनते ही देश-दुनिया में इस मिशन पर नजर रख रहे लोगों को एक झटका लगा। हालांकि मिशन पूरी तरह फेल नहीं हुआ और ऑर्बिटर अभी भी सुरक्षित है और सही से काम कर रहा है। इस मौके पर पड़ोसी देश भूटान की तरफ से भी हौसला बढ़ाने वाला बयान दिया गया है।

भूटान के PM ने कहा, मोदी और ISRO पर पूरा भरोसा

भूटान के प्रधानमंत्री लोते शेरिंग ने इस मौके पर ट्वीट किया, ‘हमें भारत और इसके वैज्ञानिकों पर गर्व है। चंद्रयान-2 को आखिरी लम्हों में कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन आपने जो हिम्मत और मेहनत दिखाई है वह ऐतिहासिक है। मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जितना जानता हूं, उसके आधार पर कह सकता हूं कि मुझे कोई शक नहीं है कि वह और उनकी ISRO की टीम एक दिन इस मिशन को पूरा करके दिखाएगी।’

PM मोदी ने भी बढ़ाया था वैज्ञानिकों का हौसला
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ISRO के वैज्ञानिकों का हौसला बढ़ाते हुए कहा था कि आप वो लोग हैं जो मां भारती की जय के लिए जीते हैं। उन्होंने कहा था, ‘आप वो लोग हैं जो मां भारती की जय के लिए जूझते हैं। मां भारती की जय के लिए जज्बा रखते हैं। मां भारती का सिर ऊंचा हो इसके लिए पूरा जीवन खपा देते हैं। मां भारती के लिए आप अपने सपनों को समाहित कर देते हैं। आज मैं और पूरा देश आपके साथ है।’