Home छत्तीसगढ़ रायपुर में भारी बारिश, दिल्ली से आने वाली फ्लाइट की गई डायवर्ट

रायपुर में भारी बारिश, दिल्ली से आने वाली फ्लाइट की गई डायवर्ट

94
0

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में गुरुवार रात से ही मूसलाधार बारिश हो रही है. बारिश की वजह से शहर के बड़े और छोटे नाले उफान पर. कई इलाकों में भारी बारिश (Heavy Rain) की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग (Weather Department) ने बारिश को लेकर रेड अलर्ट ( Red Alert) भी जारी कर दिया है. बता दें कि, दक्षिण छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में कई जगह भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. मौसम विभाग के मुताबिक बालोद, धमतरी, गरियाबंद, कांकेर, नारायणपुर, कोंडागांव,ब स्तर, बीजापुर, दंतेवाड़ा और सुकमा जिले में कुछ जगहों पर भारी बारिश की आशंका है. वहीं कई जगहों पर गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश भी हो सकती है. बता दें कि, जगदलपुर समेत बस्तरके कई ईलाकों में रिकॉर्ड तोड़ बारिश जारी है. बारिश के चलते जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. सबसे ज्यादा रायपुर में हालात खराब है.

रायपुर में हो रही का असर हवाई (Airport Services) सेवा पर भी पड़ा है. खराब मौसम की वजह से उड़ान (Flight) प्रभावित हुई है. बताया जा रहा है कि इंडिगो की फ्लाइट (Indigo flight) को डायवर्ट (Divert) कर दिया गया है. जानकारी के मुताबिक, भारी बारिश और गरज की वजह से दिल्ली से रायपुर आने वाली फ्लाइट को डायवर्ट कर दिया गया है. इस फ्लाइट की लैंडिंग अब भुवनेश्वर (Bhuvneshwar) कराई जाएगी.

रायपुर में कई इलाकों में भरा पानी

राजधानी रायपुर (Raipur) में गुरुवार रात से ही भारी बारिश हो रही है. शुक्रवार सुबह भी गरज-चमक के साथ कई इलाके में मूसलाधा बारिश हुई. बारिश की वजह से विश्राम गृह में भी पानी भर गया है. राजधानी के कई वीआईपी इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई है.