Home छत्तीसगढ़ मतदाता सत्यापन में छत्तीसगढ़ देशभर में नंबर वन

मतदाता सत्यापन में छत्तीसगढ़ देशभर में नंबर वन

29
0

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा देशभर में चलाए जा रहे मतदाता सत्यापन कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ राज्य मतदाताओं का सत्यापन करने के कार्य में पहले नंबर पर चल रहा है। जबकि दूसरे स्थान पर राजस्थान और तीसरे स्थान पर गुजरात है। एक सितंबर से देशभर में मतदाताओं के लिए मतदाता सत्यापन कार्यक्रम संचालित किया गया है। त्रुटि रहित मतदाता सूची तैयार करने का यह महत्वपूर्ण कार्यक्रम आगामी 15 अक्टूबर तक चलेगा।

राज्य के एक करोड़ 90 लाख 8 हजार 175 मतदाताओं में से अभी तक 31 हजार 959 आवेदन सत्यापन के लिए प्राप्त हुए हैं, जिसमें एनवीएसपी में नौ हजार 846, मोबाइल ऐप के माध्यम से एक हजार 329, सिटीजन सर्विस सेंटर/कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से 20 हजार 386 और मतदाता सुविधा केंद्रों के माध्यम से 398 आवेदन पत्र सत्यापन के लिए प्राप्त हुए थे।

इन आवेदनों में से 27 हजार 594 मतदाताओं का सत्यापन कर लिया गया है। चार हजार 365 मतदाताओं के नामों में त्रुटियां पाई गई हैं। इसके सुधार के लिए फार्म- 8 में 4 हजार 365 आवेदन पंजीकृत किए गए हैं।