Home जानिए दाऊद कितना ताकतवर है, जानिए

दाऊद कितना ताकतवर है, जानिए

43
0

दाउद इब्राहिम भारत का एक कुख्यात तस्कर है जो की मूलरूप से भारत का है। 2003 में दाउद इब्राहिम को पकडने के लिये इण्टरपोल द्वारा 2.5 करोड अमेरिकी डालर का इनाम घोषित किया गया था।
तो चलिए जानते है दाऊद इब्राहिम के बारे में कुछ रोचक बातें.
जीवन परिचय
पूरा नाम – दाऊद इब्राहिम कासकर
उपनाम – दाऊद भाई, शेख फ़ारूक़ी, बड़ा भाई, इक़बाल भाई, मुच्चड़, हाजी साहब
शारीरिक संरचना
लम्बाई – से० मी०- 168
मी०- 1.68
फीट इन्च- 5′ 6″
वजन/भार (लगभग) – 75 कि० ग्रा०
आँखों का रंग – काला
बालों का रंग – काला
व्यवसाय – गैंगस्टर, आतंकवादी
व्यक्तिगत जीवन
जन्मतिथि – 26 दिसंबर 1955 
आयु (2017 के अनुसार) – 62 वर्ष 
जन्मस्थान – खेद रत्नागिरी, महाराष्ट्र, भारत 
राशि – मकर 
राष्ट्रीयता – भारतीय (पाकिस्तानी पासपोर्ट) 
गृहनगर – खेद रत्नागिरी, महाराष्ट्र, भारत 
स्कूल/विद्यालय – अहमद सैलर हाई स्कूल, डोंगरी, मुंबई, भारत 
महाविद्यालय/विश्वविद्यालय – ज्ञात नहीं 
शैक्षिक योग्यता – स्कूल बीच में ही छोड़ दिया 
धर्म – इस्लाम 
जाति – कोंकणी मुस्लिम 
जातीयता – मराठी (भारतीय) 
उनके कुछ विवाद 
दाऊद इब्राहिम के बारे में ऐसा भी माना जाता है कि वह भारत के ज्यादातर हवाला सिस्टम को नियंत्रित किया करते है. आपको बतादें की साल 1993 में बॉम्बे (अब मुंबई) में हुए बम विस्फोटों का मास्टरमाइंड दाऊद को माना जाता है इस विस्फोट में 257 लोगों की मृत्यु हुई और 700 से ज्यादा लोग घायल हुए थे.
बतादें की साल 2003 में, उन्हें भारत और संयुक्त राज्य सरकार द्वारा ‘वैश्विक आतंकवादी’ घोषित किया गया था.
दाऊद इब्राहिम के बारे में ऐसा भी माना जाता है कि दाऊद का सिंडिकेट पश्चिमी यूरोप और ब्रिटेन में मा*दक पदार्थों के बड़े पैमाने पर संचालन कर रहा है.
सबसे बड़ा प्रतिद्वंद्वियों – अरुण गवली, छोटा राजन
धन/संपत्ति संबंधित विवरण
वेतन (वर्ष 2015 के अनुसार) – 40,200 करोड़
दाऊद इब्राहिम से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियाँ और बातें
क्या दाऊद इब्राहिम धूम्रपान करते हैं ? हाँ
क्या दाऊद इब्राहिम शराब पीते हैं ? हाँ
आपको बतादें की दाऊद इब्राहिम ने डोंगरी के अहमद सैलर हाई स्कूल में दाखिला लिया और फिर स्कूल बीच में ही छोड़ दिया.
शायद आपको पता ना हो तो बतादें की वह मुंबई के डोंगरी इलाके में पले-बढ़े हुए और वहीं उसकी मुलाकात हाजी मस्तान के दल से हुई थी.
आपको बतादें की उसने करीम लाला गिरोह के लिए भी कार्य किया था.
उनका जन्म भारत के कोंकणी मुस्लिम परिवार में रत्नागिरी जिले में हुआ था.
बतादें की उनके पिता मुंबई पुलिस में एक प्रधान सिपाही (हैड कांस्टेबल) थे.
उन्होंने अपने जीवन की शुरुआत डोंगरी के टेम्कर मोहल्ला क्षेत्र से की थी.
शायद आपको पता न हो तो बतादें की दाऊद और हाजी मस्तान के बीच एक झगड़ा हुआ और हाजी मस्तान ने दाऊद के दो लोगों पर हमला कर दिया, इसके बाद दाऊद ने अपने भाई शब्बीर इब्राहिम कासकर के साथ डी-कंपनी का गठन किया और डी-कंपनी दक्षिण पूर्व एशिया में सबसे बड़े संगठित अपराधों में से एक बन गई.