Home मनोरंजन फ़िल्म मे हीरोइन के मरने से अमर हो गई भारत की ये...

फ़िल्म मे हीरोइन के मरने से अमर हो गई भारत की ये 5 फिल्मे, नंबर 2 ने रुला दिया सभी को

76
0

फ़िल्म या चलचित्र में तस्वीरों को इस तरह एक के बाद एक प्रदर्शित किया जाता है जिससे गति का आभास होता है। फ़िल्में अकसर विडियो कैमरे से रिकार्ड करके बनाई जाती हैं, या फ़िर एनिमेशन विधियों या स्पैशल इफैक्ट्स का प्रयोग करके। आज ये मनोरंजन का महत्त्वपूर्ण साधन हैं लेकिन इनका प्रयोग कला-अभिव्यक्ति और शिक्षा के लिए भी होता है। भारत विश्व में सबसे अधिक फ़िल्में बनाता है। फ़िल्म उद्योग का मुख्य केन्द्र मुंबई है,
इन फिल्मो ने लोगो के दिलो को छू लिया और इतना ही नहीं फ़िल्म ने लोगो की आँखे भी नम कर दी थी.
1.सनम तेरी कसम – दोस्तों साल 2016 मे रिलीज़ हुई फ़िल्म सनम तेरी कसम एक रोमांटिक इमोशनल फ़िल्म है. फ़िल्म को राधिका राव और विनय सप्रू ने डायरेक्ट किया था. दोस्तों इस फ़िल्म मे हर्षवर्धन राणे और मावरा होकेन मुख्य भूमिका मे है. दोस्तों इन दोनों ने एक साथ पहली बार काम किया है. दोस्तों फ़िल्म मे आपको याद होगा हीरोइन को बीमारी होने की वजह से अपनी सदी के दिन ही मर जाती है और ये देख सभी की आँखों से आंसू आ जाते है.
2.क़िस्मत – दोस्तों साल 2018 मे रिलीज़ हुई फ़िल्म क़िस्मत एक रोमांटिक इमोशनल कॉमेडी फ़िल्म है. इस फ़िल्म को जगदीप संदु ने डायरेक्ट किया है. दोस्तों फ़िल्म मे अम्मी विर्क और सरगुन मेहता, गुग्ग गिल, मुख्या भूमिका में हैं. दोस्तों ये एक पंजाबी फ़िल्म है. फ़िल्म मे दोस्तों हीरोइन को बीमारी होती है और उसी की वजह से लास्ट तक हीरो से अपने प्यार का इजहार नहीं करती है.
3.तेरे नाम – साल 2003 मे रिलीज़ हुई फ़िल्म तेरे नाम एक रोमांटिक इमोशनल फ़िल्म है. फ़िल्म को सतीश कौशिक ने डायरेक्ट किया है. दोस्तों इस फ़िल्म मे सलमान खान, भूमिका चावला और रवि किशन मुख्या भूमिका मे है. दोस्तों फ़िल्म मे लास्ट सीन मे जब हीरोइन किसी और से शादी करने के बजाये ज़हर कहा के मर जाते है और ये देख हीरो और भी ज्यादा पागल हो जाता है.
4.थेरी – दोस्तों साल 2016 मे रिलीज़ हुई फ़िल्म थेरी एक रोमांटिक एक्शन थ्रिलर फ़िल्म है. दोस्तों इस फ़िल्म को एटली कुमार ने डायरेक्ट किया है. दोस्तों इस फ़िल्म मे विजय और सामंथा रुथ प्रभु, एमी जैक्सन, महेंद्रन, प्रभु और राधिका मुख्य भूमिका मे है. दोस्तों फ़िल्म मे एक सबसे ज्यादा इमोशनल सीन आता है जब हीरोइन को गोली लगी होती है फिर भी वो अपने बच्चे को बचती है और हीरो को दे देती है. ये देख सभी बहुत ज्यादा भावुक हो गए थे.
5.गजनी – साल 2008 मे रिलीज़ हुई फ़िल्म गजनी एक रोमांटिक थ्रिलर फ़िल्म है. दोस्तों इस फ़िल्म को ए.आर. मुरुगादॉस ने डायरेक्ट किया है. दोस्तों इस फ़िल्म मे आमिर खान, असिन, जिया खान और प्रदीप रावत मुख्य भूमिका मे है. दोस्तों इस फ़िल्म मे जब हीरो हीरोइन को अपनी सचाई बताने जाता है और तब ही विलेन हीरोइन को बुरी तरह मारता है ये देख सभी की आंखे भर आती है.