Home देश ‘तत्काल’ यात्रा की आपकी मजबूरी से रेलवे हुआ मालामाल, 4 साल में...

‘तत्काल’ यात्रा की आपकी मजबूरी से रेलवे हुआ मालामाल, 4 साल में कमाए 25 हजार करोड़

52
0

 रेलवे ने लोगों को सुविधा दी है कि यात्रा से आखिरी मिनट में तत्काल टिकट की बुकिंग कर कंफर्म टिकट पा सकते हैं। तत्काल टिकट की बुकिंग की मदद से जहां आपको आखिरी मिनट तक कंफर्म टिकट मिलने की उम्मीद होती है तो वहीं इससे रेलवे की भी चांदी है। तत्काल टिकट बुकिंग से रेलवे ने पिछले 4 साल में 25000 करोड़ रुपए की कमाई की है।

सूचना के अधिकार कानून के तहत मिली जानकारी के मुताबिक तत्काल टिकट बुक करने वाले यात्रियों ने रेलवे ने पिछले 4 सालों में 25,392 करोड़ रुपए की कमाई की है। रेलवे ने साल 2016 से 2019 के बीच तत्काल टिकट बेचकर 21,530 करोड़ रुपए और तत्काल प्रीमियम टिकट के जरिए अतिरिक्त 3,862 करोड़ रुपए कमाए हैं।

आरटीआई कार्यकर्ता चंद्रशेखर ने रेलवे से आरटीआई के जानकारी मांगी, जिसमें पता चला कि रेलवे के राजस्व में इस 4 सालों के दौरान 62 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। रेलवे ने तत्काल श्रेणी के टिकटों का किराया सेकंड क्लास के किराए से 10 फीसदी अधिक और बाकी क्लास के लिए बेसिक फेयर से 30 फीसदी अधिक तय किया गया है। वहीं रेलवे ने कुछ ट्रेनों में डायनामिक फेयर सिस्टम भी शुरू की है। इसके जरिए रेलवे ने 6,672 करोड़ रुपए की कमाई की है। आंकड़ों की बात करें तो साल 2017-18 में तत्काल टिकट के जरिए रेलवे की कमाई 6,952 पहुंच गई थी। गौरतलब है कि तत्काल स्कीम के तहत फिलहाल 2,677 ट्रेन हैं। रेलवे की 11.57 लाख सीटों में 1.71 लाख सीटों की बुकिंग तत्काल कोटे के तहत होती है।