Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ी : महिलाओं ने मनाया सामूहिक पोरा, मांगा सुख-समृद्धि‍ का आशीष…

छत्तीसगढ़ी : महिलाओं ने मनाया सामूहिक पोरा, मांगा सुख-समृद्धि‍ का आशीष…

38
0

छत्तीसगढ़ी समाज में खेती करने वाले पोरा पर्व पर अपने जोड़े बैलों की पूजा करते हैं और भगवान शिव की सवारी नंदी से उन्हें स्वस्थ रखने की कामना करते हैं ताकि खेती में विघ्न न हो।

छत्तीसगढ़ी महिलाओं ने शुक्रवार को सामूहिक रूप से पारंपरिक पर्व पोरा मनाया। इस दौरान सभी ने एक साथ मिलकर भगवान शिव, माता पार्वती और उनकी सवारी नंदी बैल की पूजा व सामूहिक आरती की। वहीं, सभी सुहागिनों के बीच सुहाग की निशानी के तौर पर आलता, सिंदूर, बिंदी व मेहंदी का भी वितरण किया गया।

छत्तीसगढ़ी समाज में खेती करने वाले पोरा पर्व पर अपने जोड़े बैलों की पूजा करते हैं और भगवान शिव की सवारी नंदी से उन्हें स्वस्थ रखने की कामना करते हैं ताकि खेती कार्य में कोई विघ्न न आए। सीपी कबीर क्लब टुइलाडुंगरी महिला समिति की महिलाओं ने भी शुक्रवार शाम क्लब प्रांगण में मिट्टी व लकड़ी से बने बैलों की पूजा की। भाद्रपद अमावस्या के अवसर पर होने वाली इस पूजा में प्रसाद के रूप में नंदी को मीठा चिल्ला, गुलगुला, नारियल व मिठाई चढ़ाई गई और फिर इसे ही प्रसाद के रूप में उपस्थित सभी के बीच वितरित किया गया। इसी प्रसाद को लेकर पिता या भाई अपनी विवाहित बहनों को लेने ससुराल जाते हैं ताकि वे पति की दीर्घायु के लिए मायके में निर्जला रहकर पूजा कर सके।

बुजुर्गो को भेंट स्वरूप तौलिया वितरित किया

इस मौके पर महिलाओं ने समाज के बुर्जुगों को भी भेंट स्वरूप तौलिया वितरित किया। वहीं, महिलाओं के लिए खेल प्रतियोगिता सहित तीज व पोरा के विषय पर जानकारियां साझा की गई। कार्यक्रम को सफल बनाने में महिला समिति की अध्यक्ष देवकी साहू, सरिता साहू, मंजू साहू, हेमा साहू, नीतू साहू, नूतन साहू, जमुना देवी, मैना देवी, बेबी साहू, पुष्पा साहू, हर्षा, सोनी, मीनाक्षी, फूलवासन, जगुवती, प्रेमवती, रामबाई व अनीता साहू उपस्थित थे। वहीं, पुरुष समिति से मनमोहन लाल, जितेंद्र कुमार व ईश्वर प्रसाद सहित अन्य उपस्थित थे। सीपी क्लब में भी हुई सामूहिक पूजा

छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक समिति, महिला मंडल द्वारा भी पोरा के अवसर पर सामूहिक पूजा हुई। क्लब परिसर में आयोजित पूजा में सभी ने मिलकर शिव परिवार व भगवान नंदी की पूजा कर उनसे आर्शीवाद लिया। इस मौके पर मुख्य रूप से महिला समिति की अध्यक्ष लक्ष्मी साहू, महासचिव जया साहू, कोषाध्यक्ष उमा साहू, गीतांजलि साहू, कांता सिंह, कंचन सिंह, अनीता साहू, सुनीता साहू, माधुरी साहू, अंजू, शिवांशी सहित अन्य महिलाएं उपस्थित थी।