केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार अर्थव्यवस्था के मोर्चे पर चारों तरफ से घिरती नज़र आ रही है। एक ओर जहां सरकार को अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए जूझना पड़ रहा है, वहीं सहयोगी व विपक्षी पार्टियों के नेता भी नरेन्द्र मोदी सरकार की आर्थिक नीतियों पर प्रश्नचिन्ह लगा रहे हैं। कांग्रेस पार्टी के साथ ही बीजेपीनेता सुब्रमण्यम स्वामी ने भी सरकार की नीतियों पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
बहरहाल, कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका वाड्रा ने अर्थव्यवस्था को मामला बनाते हुए नरेन्द्र मोदी सरकार पर निशाना साधा है। प्रियंका वाड्रा ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘GDP विकास दर से साफ है कि अच्छे दिन का भोंपू बजाने वाली बीजेपी सरकार ने अर्थव्यवस्था की हालत पंचर कर दी है. न GDP ग्रोथ है न रुपए की मजबूती. रोजगार गायब हैं. अब तो साफ करो कि अर्थव्यवस्था को नष्ट कर देने की ये किसकी करतूत है?’
आपको बता दें कि आर्थिक मोर्चे पर नरेन्द्र मोदी सरकार को बड़ा झटका लगा है। विकास दर सात साल के न्यूनतम स्तर पर पहुंच चुकी है। वर्तमान वित्तीय साल की पहली तिमाही में जीडीपी 5 फीसदी पर पहुंच चुकी है, जबकि पिछले वित्त साल में यह 5.8 फीसदी थी। गिरते विकास दर को लेकर कांग्रेस पार्टी ने नरेन्द्र मोदी सरकारको घेरा है व 5 फीसदी के आंकड़े पर भी सवाल खड़े किए हैं।