Home जानिए केले का छिलका स्किन के लिए होता है लाभदायक

केले का छिलका स्किन के लिए होता है लाभदायक

72
0

 केले का छिलका स्किन के लिए लाभदायक होता है। वैसे केला भी बहुत गुणकारी है, यह तो सभी जानते हैं, लेकिन केले के छिलकों के गुणों के बारे में बेहद कम लोग जानते हैं। आपको बता दें कि केले के छिलकों का फेस मास्क बनाया जा सकता है जिससे कि आप चेहरे के दाग-धब्बों से निजात पा सकते हैं।

केले के छिलकों में ऐसे कई विटामिन होते हैं जो शरीर में एंजाइम्स तथा प्रोटीन को एक्टिवेट करते हैं, जिससे त्वचा के अंदर कोलाजेन तथा लचीनापन बढऩे लगता है। चलिए आपको बताते है केले के छिलकों से कैसे फेस मास्क बनाया जा सकता हैं।

होगी गोरी स्किन : सर्व प्रथम इसके छिलके का पेस्ट बना लीजिए फिर उसमें बेकिंग सोडा तथा थोड़ा सा पानी मिलाएं। इस पेस्ट को चेहरे पर 10 मिनट स्क्रब की तरह रगड़े फिर चेहरे को पानी से धो लीजिए।

होगी झुर्रियां दूर : इसके छिलके को चेहरे पर कुछ मिनट के लिए रगड़े फिर गुलाब जल लगाएं और 15 मिनट के बाद चेहरा धो लीजिए।

हटाएं टैनिंग : इसके छिलकों के पेस्ट में 1 चम्मच संतरे के छिलके का पाऊडर तथा दही डालकर अच्छे से इसका पेस्ट बना लीजिए। इस मिश्रण को चेहरे पर 30 मिनट के बाद स्क्रब कीजिए, फिर चेहरे को पानी से धो लीजिए।

ऑइली स्किन : आधे केले के छिलके की अंदर की परत को निकाल लीजिए, फिर इसमें 1 चम्मच शहद तथा नींबू का रस मिलाईये। इस मिश्रण को चेहरे पर 10 मिनट स्क्रब की तरह रगड़े फिर चेहरे को पानी से धो लीजिए।

होंगे आंखों के काले घेरे दूर : इसके छिलके में से अंदर लगा सारा रेशा निकाल लीजिए। उसमें 1 चम्मच एलो वेरा जैल मिलाएं फिर इस पेस्ट को आंखों के आस पास लगा लीजिए।10 मिनट के बाद चेहरे को ठंडे पानी से धो लीजिए