Home देश Article 370: अफरीदी ने कश्मीर को लेकर किया Tweet, गंभीर ने लगाई...

Article 370: अफरीदी ने कश्मीर को लेकर किया Tweet, गंभीर ने लगाई फिर से लताड़

59
0

एक बार फिर से पू्र्व क्रिकेटर और भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने पाकिस्तानी खिलाड़ी शाहिद अफरीदी को जमकर लताड़ लगाई है, कश्मीर मुद्दे पर अफरीदी के ट्वीट के बाद गौतम गंभीर ने उन्हें Twitter पर करारा जवाब दिया है, जिसके बाद सोशल मीडिया पर भी अफरीदी का मजाक उड़ने लगा।

पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद आफरीदी 
गंभीर ने लगाई अफरीदी की क्लास

आपको बता दें कि बुधवार को पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद आफरीदी ने कश्मीर को लेकर ट्वीट किया है, उन्होंने भी अपने Tweet में जनता से अपील की है कि वे ‘कश्मीर आवर’ से जुड़ें। अफरीदी ने ट्वीट किया कि आप सभी लोग प्रधानमंत्री इमरान द्वारा कश्मीरियों के समर्थन के लिए शुरू किए गए ‘कश्मीर आवर’ कार्यक्रम को अपना समर्थन दें। वे जुमे पर दोपहर 12 बजे मजार-ए-कैद में मौजूद रहेंगे, उन्होंने कहा है कि वो जल्दी ही वह एलओसी का दौरा करेंगे, ऐसी भी खबर है कि अफरीदी कथित तौर पर भारत की फायरिंग में पीओके में मारे गए एक शख्स के घर भी जाने वाले हैं।

जिसके जवाब में गंभीर ने ट्वीट किया कि ‘भाइयों, इस तस्वीर में शाहिद अफरीदी खुद शाहिद अफरीदी से पूछ रहे हैं कि शाहिद अफरीदी को और शर्मिंदा करने के लिए आगे क्या कर सकता है, ताकि ये पूरी तरह से साबित हो जाए कि शाहिद अफरीदी ने परिपक्व ना होने का मन बना लिया है। मैं उनके लिए ऑनलाइन किंडरगार्टन (KG) ट्यूटोरियल का ऑर्डर दे रहा हूं।’

View image on Twitter
View image on Twitter

जिसके बाद तो लोग भी अफरीदी का जमकर मजाक उड़ाने लगे और देखते ही देखते अफरीदी ट्रोल हो गए। वैसे ये कोई पहला मौका नहीं है जब अफरीदी ने कश्मीर को लेकर बकवास की है, इससे पहले भी अफरीदी ने ट्वीट कर जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने का विरोध किया था और अपने ट्वीट में यूनाइटेड नेशन से इस मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की थी , तब भी गौतम गंभीर ने कटाक्ष करते हुए शाहिद अफरीदी को जवाब दिया था।

कश्मीर 
‘शाहिद अफरीदी एक बार फिर हाजिर हैं’

गंभीर ने तब ट्वीट किया था कि दोस्तों शाहिद अफरीदी एक बार फिर हाजिर हैं। वहां ‘बिना कारण आक्रामकता’ है, वहां ‘मानवता के खिलाफ अपराध’ है। इस बात को बताने के लिए उनकी सराहना की जानी चाहिए, वो बिल्कुल ठीक कह रहे हैं, लेकिन वो बस इतना बताना भूल गए कि यह सब पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में हो रहा है। चिंता मत करो, हम इसका भी हल निकालेंगे बेटे!!!’