Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें गुडहल के फूलों से बढ़ाई जा सकती है बालों की सुंदरता

गुडहल के फूलों से बढ़ाई जा सकती है बालों की सुंदरता

93
0

 हमारे बालों के लिए गुड़हल के फूल बेहद गुणकारी होते हैं। इसमें बालों की सेहत का राज छुपा होता हैं। बालों की सुंदरता बढ़ाने के लिए पुराने समय से गुड़हल के फूल का यूज होता आया है। चलिए जानते है गुडहल के फूलों से कैसे बालों की सुंदरता बढ़ाई जाएं।

-गुड़हल प्राकृतिक कंडीशनर का कार्य करता है, इसे अगर मेहंदी के साथ मिलाकर बालों पर लगाया जाएं तो रूसी की परेशानी से छुटकारा मिलता है। अगर आप चाहें तो इसे नींबू के साथ मिलाकर भी लगा सकते हैं।

-गुड़हल की पत्तियों को पीसकर इसे अंडे के साथ मिलाना चाहिए और बालों को जड़ों में लगाना चाहिए। फिर उंगलियों की सहायता से इसे बालों पर लगाएं। यह आपके बालों को सुंदर और काला बनाने में सहायता करता है, साथ ही आपके बालों की खोई हुई चमक भी लौटाता है।

-अगर आप बालों को स्वस्थ रखना चाहते हैं तो आप गर्म तेल की मालिश कीजिए, जिसमें गुड़हल का फूल या पत्तियां मिली हो तो यह आपके बालों के लिए अत्यधिक लाभकारी होती है। इसके लिए गुड़हल के फूल को सरसों या नारियल तेल में डालकर रात के वक्त बालों की मालिश कीजिए और सुबह शैंपू कर लीजिए।