Home विदेश टमाटरों के साथ खेलनी है होली तो चलें आएं यहां

टमाटरों के साथ खेलनी है होली तो चलें आएं यहां

55
0

अगर आप घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए इस बार का बेस्ट डेस्टिनेशन स्पेन है। आप स्पेन में खूबसूरती के साथ-साथ यहां के फेवरेट फेस्ट का भी आनंद ले सकते हैं। अगस्त महीने के आखिरी बुधवार को स्पेन में टा टोमाटीना त्योहार मनाया जाता है। इस त्योहार में शामिल होने के लिए दुनिया के कोने-कोने से लोग शामिल होते हैं।

यहां लाखों की संख्या में लोग इस त्योहार को मनाने आते हैं। साल 2002 में इसे फेस्टिविटी ऑफ इंटरनेशनल टूरिस्ट इंटरेस्ट घोषित किया गया था। टा टोमाटीना फेस्ट पूरे विश्व में लोकप्रिय है। टोमैटो फाइट यहां का बेहद लोकप्रिय त्योहार है। इस त्योहार में करीब दो लाख पचास हजार पाउंड टमाटर का इस्तेमाल किया जाता है। फेस्ट के दौरान लोग एक-दूसरे पर जमकर टमाटर फेंकते हैं। हालांकि लोगों को चोट ना लगे इसके लिए टमाटर को हाथ से पिचकाकर मारा जाता है। इसके अलावा इस फेस्ट में किसी को भी एक-दूसरे के कपड़े फाडऩे की इजाजत नहीं होती है।

इस दौरान अगर कोई रुकने को कहता है तो उसपर कोई भी टमाटर नहीं फेंकता है। टमाटर से लड़ाई, नहाते हुए, सेल्फी लेते हुए और पूरी मस्ती में सभी इस त्योहार का भरपूर मजा उठाते हैं। जब साइरन बजता है तो सभी लोग इस जूसी त्योहार में शामिल हो जाते हैं। इस फेस्ट की लोकप्रियता के कारण कई फिल्मों में भी इसको दर्शाया गया है। इसकी शुरुआत साल 1945 में हुई थी। जब कुछ युवा स्पेन के शहर में धरना देने बैठ गए थे।

इस दौरान जब पुलिस उन्हें रोकने के लिए आगे बढ़ी तब युवाओं ने पास में लगी सब्जी की दुकानों से सब्जियों व फलों को उठा-उठाकर उन पर हमला कर दिया। इसके बाद से यहां फूड फाइट के तौर पर ला टोमाटीना मनाया जाने लगा। जब कोई किसी पर टमाटर फेंक के मारता है तो उसके पहले उसे टमाटर को फोडऩा होता है उसके बाद मारना होता है। इस दौरान एक-दूसरे की टी-शर्ट या कपड़े फाडऩे पर मनाही है और जब कोई कहे कि रुक जाओ तो टमाटर फेंकने वाले को रुकना होता है।