Home जानिए संजय दत्त क्या फिर से राजनीति में एंट्री की तैयारी कर रहे...

संजय दत्त क्या फिर से राजनीति में एंट्री की तैयारी कर रहे हैं , महाराष्ट्र के मंत्री ने किया बड़ा दावा…

48
0

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता संजय दत्त क्या एक बार फिर से राजनीति में एंट्री की तैयारी कर रहे हैं? ये सवाल उनको लेकर सामने आए एक बयान के बाद उठे हैं। दरअसल, महाराष्ट्र की देवेंद्र फडणवीस सरकार में शामिल एक मंत्री ने संजय दत्त को लेकर बड़ा दावा किया है। महाराष्ट्र सरकार में कैबिनेट मंत्री महादेव जानकर ने रविवार को एक कार्यक्रम के दौरान बताया कि संजय दत्त 25 सितंबर को उनकी पार्टी में शामिल होने जा रहे हैं। राष्ट्रीय समाज पक्ष (आरएसपी) महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ बीजेपी की सहयोगी पार्टी है। यही नहीं उन्होंने आगामी चुनाव को लेकर बीजेपी से सीटों की डिमांड भी की है।महाराष्ट्र के पशुपालन एवं डेयरी विकास मंत्री ने किया दावा

महाराष्ट्र सरकार में पशुपालन एवं डेयरी विकास मंत्री महादेव जानकर ने ये ऐलान अपनी ही पार्टी आरएसपी के 16वें स्थापना दिवस समारोह के दौरान किया। जिस समय उनका ये बयान आया ग्रामीण विकास मंत्री पंकजा मुंडे भी वहीं उपस्थित थीं। उन्होंने कहा, ‘हम अपनी पार्टी का विस्तार करना चाहते हैं।…हमने अपनी पार्टी के विस्तार के लिए फिल्म क्षेत्र में काम करना शुरू कर दिया है। जिसके तहत अभिनेता संजय दत्त भी 25 सितंबर को राष्ट्रीय समाज पक्ष में शामिल हो रहे हैं।’

इस कार्यक्रम में महाराष्ट्र सरकार में मंत्री महादेव जानकर ने संजय दत्त का एक वीडियो क्लिप चलाया गया। इस वीडियो में संजय दत्त ने कहा था, ‘मैं मेरे दोस्त और मेरे भाई आरएसपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष महादेव जानकर को बधाई देता हूं। अगर मैं यहां होता, तो मैं जरूर आता।’ जानकर ने शिवाजी पार्क में एक रैली में कहा, ‘अभी-अभी आपने बिग बॉस… बड़े भाई का ये बयान सुना।’ उन्होंने आगे कहा, ‘संजय दत्त ने आरएसपी में शामिल होने के लिए 25 सितंबर का दिन दिया है। वो अभी दुबई में हैं। अगर वो मुंबई में होते, तो हमसे जरूर जुड़ते।’

’25 सितंबर को राष्ट्रीय समाज पक्ष में शामिल हो रहे हैं संजय दत्त’

आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए आरएसपी प्रमुख ने इस दौरान भारतीय जनता पार्टी आलाकमान से बड़ी डिमांड की है। उन्होंने कहा, भाजपा राज्य विधानसभा चुनावों में उनकी पार्टी को कम से कम 14 सीटें आवंटित करे। पशुपालन, डेयरी विकास और मत्स्य पालन मंत्री ने आरएसपी की मांगों को लेकर भाजपा पर दबाव बनाने के लिए धनगर समुदाय की ताकत का भी जिक्र किया।

पहले भी राजनीतिक पारी खेल चुके हैं संजय दत्त

आपको बता दें कि संजय दत्त पहले भी राजनीतिक पारी खेल चुके हैं। साल 2009 में समाजवादी पार्टी के टिकट पर वो लखनऊ से लोकसभा उम्मीदवार थे। हालांकि, अदालत ने शस्त्र अधिनियम के तहत उनकी सजा को निलंबित करने से इनकार करने के बाद वो उम्मीदवारी से पीछे हट गए थे। बाद में वो समाजवादी पार्टी के जनरल सेक्रेटरी बनाए गए, लेकिन उन्होंने इस्तीफा दे दिया और पार्टी भी छोड़ दी थी। संजय दत्त के पिता सुनील दत्त पांच बार कांग्रेस सांसद के तौर पर मुंबई उत्तर-पश्चिम निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया था। उनकी बहन प्रिया दत्त लोकसभा चुनावों में मुंबई उत्तर-पश्चिम सीट से कांग्रेस की उम्मीदवार थीं।