Home समाचार AKSHAY KUMAR दुनिया के 10 सबसे अमीर एक्टर में शामिल, लेकिन भारतीय...

AKSHAY KUMAR दुनिया के 10 सबसे अमीर एक्टर में शामिल, लेकिन भारतीय नहीं

59
0

मिशन मंगल के 100 करोड़ क्लब में एंट्री के साथ ही अक्षय कुमार के नाम एक और उपलब्धि जुड़ गई है। फोर्ब्स द्वारा जुलाई में जारी हुई सबसे ज्यादा कमाई करने वाले टॉप 100 सेलेब्रिटीज की लिस्ट के बाद अब खिलाड़ी कुमार दुनिया के 10 सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एक्टर्स में शामिल हो गए हैं। अक्षय कुमार 65 मिलियन डॉलर यानी करीब 466 करोड़ रु. की कमाई के साथ चौथे पायदान पर हैं लेकिन एक और बड़ी बात यह है कि बॉलीवुड से पैसा कमाने के बावजूद वो भारत को पूरा टैक्स अदा नहीं करते, क्योंकि अक्षय कुमार भारत के नागरिक ही नहीं है। वो एक कैनेडियन हैं जो कनाडा में नहीं बल्कि भारत में रहते हैं। आरोप है कि अक्षय कुमार ने कनाडा की नागरिकता केवल इसीलिए ले रखी है ताकि उनकी कमाई पर टैक्स का बोझ कम हो जाए।

रैंकिंगएक्टरइनकम

1 ड्वेन जॉनसन89.4 मिलियन डॉलर

2 क्रिस हेम्सवर्थ76.4 मिलियन डॉलर

3 रॉबर्ट डाउनी जूनियर66 मिलियन डॉलर

4 अक्षय कुमार65 मिलियन डॉलर

5 जैकी चेन58 मिलियन डॉलर

6 ब्रैडली कूपर57 मिलियन डॉलर

7 एडम सेंडलर 57 मिलियन डॉलर

8 क्रिस इवांस43.5 मिलियन डॉलर

9 पॉल रूड 41 मिलियन डॉलर

10 विल स्मिथ35 मिलियन डॉलर

* आंकड़े 1 जून 2018 से 1 जून 2019 के बीच के हैं।

अक्षय का टॉप 100 सेलेब्स में भी 33वां नंबर

2019 की हाइएस्ट पेड सेलेब्रिटी लिस्ट में अक्षय का 33वां नंबर था। उनकी कमाई 6.5 करोड़ डॉलर (444 करोड़ रुपए) है। पिछले एक साल में उन्होंने एक फिल्म के लिए 34 करोड़ रुपए से 68 करोड़ रुपए तक लिए। 2018 की लिस्ट में भी अक्षय 270 करोड़ रुपए की कमाई के साथ 76वें नंबर पर थे।

शाहरुख, सलमान का नहीं नाम

सलमान खान इस साल लिस्ट से बाहर हो गए हैं। पिछले साल 3.77 करोड़ डॉलर (257 करोड़ रुपए) की कमाई के साथ उनका 82वां नंबर था। शाहरुख लिस्ट में पिछले 2 साल से ही बाहर हैं, 2017 की लिस्ट में उनका 65वां नंबर था।

ड्वेन ने जुमांजी के लिए सबसे ज्यादा फीस ली

दुनिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एक्टर ड्वेन जॉनसन को उनकी आने वाली फिल्म “जुमांजी : द नैकस्ट लेवल” के लिए अब तक की सबसे ज्यादा 23.5 मिलियन डॉलर फीस दी जाएगी। यह पहली बार नहीं है जब ड्वेन ने कमाई के मामले में बाजी मारी है। 2016 में भी वे टॉप पर थे, जबकि 2017 और 2018 में उनका नंबर दूसरा था। ड्वेन “द रॉक” के नाम से फेमस हैं।