अक्षय कुमार हर साल अपनी कमाई से 10 से 20 करोड़ तक की राशि आर्मी के लिए खुली की संस्था को दान करते हैं. जो कि अक्षय कुमार के द्वारा बनाई गई हैं. इस संस्था से अक्षय कुमार आर्मी में शहीद हुए जवानों के परिवार वालों की मदद करते हैं.
अक्षय कुमार ने पिछले साल केरला में आई बाढ़ से प्रभावित लोगों की सहायता के लिए 20 करोड़ की भारी रकम दान की थी. यह राशि उन्होंने केरला के मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा कराई थी.
अक्षय कुमार के दिए गए पैसों से हर साल 500 से 700 बच्चे मुक्त में शिक्षा प्राप्त करते हैं. यह अक्षय कुमार के द्वारा दिया गया सबसे बेहतरीन काम मारा जाता है.
अक्षय कुमार की संस्था अब तक 100 से अधिक आर्मी में शहीद हुए जवानों के परिवार वालों की मदद कर चुकी है. अक्षय कुमार ने पुलवामा में शहीद हुए जवानों के परिवार वालों को 5 करोड़ की सहायता दी थी.