हिंदू धर्म में तिलक लगाने की परंपरा काफी पुरानी है. जब भी कोई धार्मिक अनुष्ठान होता है. उस समय हमारे माथे पर तिलक जरूर लगाया जाता है. लेकिन आधुनिकता के चलते आजकल लोग तिलक लगाने से झिझकते हैं. माथे पर तिलक लगाने से कई तरह के फायदे होते हैं, तिलक लगाने से हमाे तन-मन का विकास होता है. इसके साथ ही स्वास्थ्य पर भी तिलक लगाने का असर होता है.
ज्यादातर लोग तिलक चंदन, कुमकुम, हल्दी और भस्म इत्यादि से लगाते हैं. वहीं, बहुत से ऐसे लोग होते हैं, जो तिलक पानी से लगाते हैं. पानी से लोग इसलिए तिलक लगाते हैं, क्योंकि ये नजर नहीं आता है. माथे पर तिलक लगामे का धार्मिक महत्व के साथ-साथ मनोवैज्ञानिक महत्व भी होता है. चलिए जानते हैं तिलक लगाने के फायदे-
तिलक लगाने के फायेद?
- तिलक लगाने से पॉजीटिव एनर्जी आती है. इससे हमारा आत्मविश्वास बढ़ता है. तिलक लगाने से हमारा व्यक्तित्व प्रभावशाली नजर आता है. इससे मनोवैज्ञानिक मनोबल बढ़ता है.
- माथे पर रोजाना तिलक लगाने से हमारा मन शान और मस्तिष्क दोनों की शांत होता है. इसके हमारे चेहरे का भाव शांत नजर आता है. इसके साथ ही सुकून मिलता है.
- इसके साथ ही अगर आप रोजाना तिलक लगाते हैं, तो इससे मानिसक विकार नहीं होते और ये शारीरिक रूप से भी स्वस्थ रहते हैं.