Home विदेश अगले महीने से यूज़ नहीं कर पाएंगे YouTube की ये खास सर्विस

अगले महीने से यूज़ नहीं कर पाएंगे YouTube की ये खास सर्विस

58
0

वीडियो देखने के लिए YouTube लोगों की पहली पसंद है. इन वीडियोज़ को ‘इन-ऐप’ शेयर करने के लिए साल 2017 में यूट्यूब ने एक मैसेजिंग सर्विस शुरू की थी, जिससे यूजर्स अपने दोस्तों को प्राइवेटली मैसेज भेज सकते थे. इस सुविधा को कंपनी अब बंद करने वाली है. कंपनी ने कहा कि अगले महीने की 18 तारीख यानी 18 सितंबर से ये सेवा बंद कर दी जाएगी.

Google ने YouTube के सपोर्ट पेज पर कहा है, ‘दो साल पहले हम यूट्यूब पर डायरेक्ट मैसेज के जरिए वीडियोज शेयर करने का फीचर लेकर आए थे, तब से हमने public conversation पर भी फोकस किया है और इसे कॉमेन्ट्स, पोस्ट्स और स्टोरीज के साथ अपडेट किया है.’ (

इस सर्विस को बंद किए जाने का एक बड़ा कारण ये है कि इस सर्विस का बहुत कम उपयोग किया गया. ज्यादातर लोग WhatsApp, Messanger, WeChat जैसे ऐप्स का प्रयोग करते हैं. हालांकि, अगर आपने पहले इससे मैसेजिंग की है और आप इसकी चैट हिस्ट्री को सुरक्षित रखना चाहते हैं तो आप यूट्यूब ऐप से इसे डाउनलोड कर सकते हैं.

यही नहीं गूगल ने हाल ही में कुछ और सर्विसेज़ को भी बंद कर दिया है. जैसे- ट्रिप प्लानिंग ऐप Google Trips, Google Allo और Google Plus.
YouTube से ही जुड़ी एक दूसरी रिपोर्ट भी सामने आ रही है जिसके मुताबिक YouTube Kids से टार्गेटेड विज्ञापन खत्म को कंपनी खत्म कर सकती है. फेडरल ट्रेड कमीशन फिलहाल ये जांच कर रही है कि क्या YouTube ने चिंल्ड्रेन ऑनलाइन प्राइवेसी ऐक्ट का उल्लंघन किया है या नहीं. एजेंसी के साथ सेटलमेंट की बात भी चल रही है. हालांकि अब तक टर्म्स नहीं बताए गए हैं.