Home विदेश इटली: रेत चोरी करना दंपति को पड़ा भारी, अब होगी छह साल...

इटली: रेत चोरी करना दंपति को पड़ा भारी, अब होगी छह साल की सजा और जुर्माना

44
0

इटली में एक फ्रांसीसी दंपति को विचित्र कारण से सलाखों के पीछे पहुंचना पड़ गया। छुटि्टयां मनाने इटली गए फ्रांसीसी दंपति को सफेद रेत उठाना भारी पड़ गया। इस दंपति को इटली के सबसे लोकप्रिय समुद्र तट स्थलों में से एक सरदिनिया बीच से 40 किलोग्राम रेत के साथ रंगे हाथों पकड़ा गया। दंपति सरदिनिया बीच पर मनाई गई छुट्टियों को यादगार बनाना चाहते थे। इसलिए उन्होंने 40 से ज्यादा बोतलों में सफेद रेत भरकर उसे फ्रांस ले जाने की तैयारी करने लगे। लेकिन पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

रिपोर्टों के अनुसार, इतालवी द्वीप की सफेद रेत वाली सरदिनिया समुद्र तट अत्यधिक संरक्षित बीच हैं, इसलिए सरदिनिया बीच से रेत को ले जाने या वहां गंदगी फैलाने पर भारी जुर्माने के साथ जेल की सजा का प्रावधान है। रिपोर्ट के अनुसार, पोर्टो टोरेस की पुलिस ने रोजाना होने वाली चेकिंग के दौरान दंपति के कार से बोतलों में भरी 40 किलो रेत को जब्त किया। दंपति ने 14 बड़ी प्लास्टिक की बोतलों में सभी रेत को दबा दिया था और दोनों पोर्टो टोरेस से दक्षिणी फ्रांस के टूलॉन के लिए फेरी पर चढ़ने वाले थे, जब वे पकड़े गए।

रिपोर्ट में कहा गया है कि इन दिनों समुद्र तट की रेत बेचना एक आम लेकिन गैरकानूनी प्रथा है। पकड़े जाने पर, दंपति ने बचाव करते हुए कहा कि वे रेत को एक यादगार यात्रा स्मृति के रूप में ले जा रहे थे और उन्हें एहसास नहीं था कि उन्होंने अपराध किया है।

सार्डिनियन पर्यावरण वैज्ञानिक पियरलुगी कोको ने बताया कि सार्डिनिया के रेतीले समुद्र तटों, इसके मुख्य आकर्षणों में से एक है, जो अब कटाव से खतरे में हैं। रेत चोरी करना पारिस्थितिकी तंत्र को बेहद नुकसान पहुंचाता है।

पुलिस का कहना है कि दंपति 40 की उम्र के हैं। उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा। जहां रेत चोरी के मामले में उन्हें छह साल की जेल और करीब दो लाख रुपए का जुर्माना हो सकता है।