Home समाचार सीजेआई गोगोई : यह समझना होगा कानून से स्नातक करने वाले कानूनी...

सीजेआई गोगोई : यह समझना होगा कानून से स्नातक करने वाले कानूनी पेशा क्यों नहीं चुनते…

51
0

भारत के मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई ने शनिवार को कहा कि वकीलों की भूमिका पर ध्यान देने की जरूरत है और यह समझने की आवश्यकता है कि कानून से स्नातक करने वाले अच्छे अवसरों के बावजूद प्राकृतिक रूप से कानूनी पेशा क्यों नहीं चुनते हैं। सीजेआई ने कहा कि वकील वादकारियों के वकील और सलाहकार के रूप में कार्य करते हैं और कानून के तहत उनके अधिकारों को सुरक्षित रखने में उनकी मदद करते हैं। अपने मुवक्किलों के लिए कार्य करते समय वह कानून की व्याख्या और न्यायाधीशों को कानूनी प्रस्तावों को निर्धारित करने में मदद करते हैं। 

न्यायाधीश गोगोई नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के सातवें वार्षिक दीक्षा समारोह में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि कानून के शिक्षण संस्थानों का उद्देश्य ऐसे वकीलों को सामने लाना है जो बार के भावी नेताओं के रूप में देश की सेवा कर सकेंगे।