Home स्वास्थ पानी के साथ इसे लेने से शुगर होता है दूर, तो दूध...

पानी के साथ इसे लेने से शुगर होता है दूर, तो दूध के साथ इसके सेवन से शरीर बनता है ताकतवर

132
0

आज हम आपको एक बहुत ही खास फल के बारे में जानकारी देने वाले हैं, ये बुढ़ापे के लक्षण जैसे कमजोरी, त्वचा का ढीलापन और कई अन्य स्वास्थ्य परेशानियों को दूर करता है, हम जिस फल की बात कर रहे हैं, उस फल का नाम है गूलर, जो आसानी से आपको अपने घरों के आसपास मिल जायेगा, ये बहुत ही फायदेमंद फल है, इसकी जानकारी आगे दी गयी है।गूलर से होने वाले स्वास्थ्य लाभ

शुगर को करता है दूर

आजकल बहुत से लोग शुगर अर्थात डायबिटीज की समस्या से परेशान हैं, तो इस समस्या को दूर करने के लिए एक चम्मच गूलर के फल का चूर्ण एक कप पानी के साथ दोपहर और रात के भोजन के बाद नियमित रूप से लेना चाहिए, इससे ब्लड शुगर लेवल कम हो जाता है और डायबिटीज की समस्या में राहत मिलती है, इसके अल्वा कच्चे गूलर की सजी खाना भी फायदेमंद होता है।

शरीर को ताकतवर बनाने के लिए

पका हुआ गूलर सुखाकर पीसकर चूर्ण बना लें और इस चूर्ण में बराबर मात्रा में मिश्री पाउडर मिला लें, अब रात में सोने से पहले इस मिक्सचर की 2 चम्मच मात्रा को गुनगुने दूध के सेवन कर लें, कुछ दिनों तक नियमित रूप से ऐसा करने से शरीर मजबूत और ताकतवर बनता है, साथ त्वचा कांतिमय बनती है और त्वचा का ढीलापन और झुर्रियां दूर होती हैं।