Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें झरने के नीचे नहाते समय टिक-टॉक पर वीडियो बना रहा किशोर बहा,...

झरने के नीचे नहाते समय टिक-टॉक पर वीडियो बना रहा किशोर बहा, चट्टानों में फंसा

110
0

बारां (Baran) जिले में झरने के नीचे नहाने के दौरान एक किशोर को टिक-टॉक (tick-talk) पर वीडियो बनाना भारी पड़ गया. वीडियो (video)बनाते में मस्त किशोर का संतुलन बिगड़ गया और वह पानी के तेज बहाव में बह गया. गनीमत रही कि कुछ ही दूरी पर वह चट्टानों में जाकर फंस गया. बाद में वहां मौजूद लोगों ने किशोर को बड़ी मुश्किल से बचाया. उसे बारां में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहां अब उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है.

भड़का प्रपात पर हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार हादसा भंवरगढ़ थाना इलाके में भड़का प्रपात पर रविवार को हुआ. बारां निवासी 16 वर्षीय आशु अपने परिवार के साथ भड़का प्रपात पर पिकनिक मनाने गया था. आशु प्रपात में नहाते हुए टिक-टॉक एप पर वीडियो बना रहा था. इसी दौरान उसका संतुलन बिगड़ गया और वह पानी के तेज बहाव में बह गया. बाद में कुछ दूर जाकर चट्टानों के बीच फंस गया. आशु के चिल्लाने पर पिकनिक मनाने आए दूसरे लोग वहां पहुंचे.

लोगों काफी मशशक्त कर आशु को चट्टानों के बीच से निकाला. बाहर निकालने के बाद लोगों ने उसे सीपीआर दी. बाद में उसे तुरंत किशनगंज अस्पताल ले जाया गया. वहां से उसे प्राथमिक उपचार के बाद बारां जिला चिकित्सालय रेफर किया गया. उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है.

उल्लेखनीय है कि हाड़ौती अंचल में पिछले दिनों लगातार हुई बारिश से नदी नाले उफान पर आ गए और कई झरने बह निकले हैं. इसके कारण पिकनिक स्थल काफी आबाद रहते हैं. रविवार को अवकाश होने के कारण भड़का प्रपात भी काफी सैलानी पहुंचे थे.