जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 के समाप्त किए जाने पर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू को अपराधी कहा है. शनिवार (10 अगस्त) को ओडिशा के खोर्धा जिले में बीजेपी सदस्यता अभियान कार्यक्रम में पहुंचे शिवराज ने कार्यकर्ताओं से कहा, ‘जवाहर लाल नेहरू अपराधी थे, जब भारतीय सेना ने कश्मीर से कबाइलियों का पीछा कर रही थी तभी उन्होंने (नेहरू) सीजफायर का ऐलान कर दिया. कुछ और दिन सीजफायर का ऐलान नहीं होता तो पूरा कश्मीर हमारा होता ‘
शिवराज सिंह चौहान नहीं रुके उन्होंने जवाहर लाल नेहरू की एक और गलती को गिनाते हुए कहा, ‘उनकी दूसरी गलती थी अनुच्छेद 370, एक देश में दो निशान, दो विधान और दो प्रधान ये देश के साथ केवल अन्याय नहीं था बल्कि ये देश के साथ एक अपराध था.’
हालांकि बयान के तूल पकड़ने के बाद शिवराज सिंह चौहान ने स्पष्टीकरण देते हुए नपे तुले लहजे में अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि कहने में कोई संकोच नहीं है कश्मीर की समस्या के जनक थे पंडित जवाहर लाल नेहरू.
BJP विधायक बोले- ‘अब कुंवारे कार्यकर्ताओं की कश्मीर की गोरी लड़की से करा देंगे शादी’
मुजफ्फरनगर के खतौली विधानसभा के विधायक विक्रम सैनी ने कश्मीर से अनुच्छेद 370 के खत्म होने पर 7 अगस्त को मंच से बोलते हुए कहा था कि जम्मू-कश्मीर की लड़कियों से शादी को लेकर कार्यकर्ता काफी उत्सुक हैं. उन्होंने आगे कहा था कि जो कुंवारे हैं, उनकी शादी वहीं करा देंगे. कोई दिक्कत नहीं है.
बीजेपी विधायक ने कहा था कि जम्मू-कश्मीर की महिलाओं पर अत्याचार होता था. अगर वहां की लड़की यूपी के किसी लड़के से शादी कर ले तो उसकी नागरिकता खत्म हो जाती थी. उन्होंने कहा कि एक देश में दो विधान कैसे रह सकता था. साथ ही उन्होंने कहा कि जो मुस्लिल कार्यकर्ता हैं उन्हें भी खुशी मनानी चाहिए. कश्मीरी गोरी लड़की से शादी करो. हिंदू हो या मुस्लिम यह हर किसी के लिए खुशी की बात है.
आगे उन्होंने मंच से बोलते हुए यह भी कहा था, ‘कार्यकर्ताओं का फोन आया कि खतौली में भी प्रोग्राम करें. मैंने सीओ साहब को फोन किया. उन्होंने कहा कि आज रहने दीजिए. कल कर लीजिएगा. इनपुट ले लेने दीजिए.’ सैनी ने कहा कि यहां (यूपी में) योगी जी की पुलिस है. यहां कोई चू तक नहीं करनेगा. इलाज कर देंगे. कोई बोलेगा तो टांगें तुड़वा देंगे.