Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ में इतने रुपये महंगा हो गया पेट्रोल और डीजल

छत्तीसगढ़ में इतने रुपये महंगा हो गया पेट्रोल और डीजल

41
0

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में पेट्रोल-डीजल के दाम अन्य प्रदेशों की तुलना में गुरुवार से बढ़ गए हैं. राज्य की भूपेश सरकार ने पेट्रोल-डीजल में दी गई वैट की रियायत खत्म करने का निर्णय लिया है. इसके बाद पेट्रोल-डीजल की कीमत में करीब 2.25 रुपए प्रति लीटर बढ़ोत्तरी हो गई है. नया आदेश आज से ही प्रभावी हो गया है. सरका के इस आदेश से आम जनता पर आर्थिक बोझ और बढ़ेगा.

रायपुर में पेट्रोल की कीमत बुधवार को 70.85 रुपए थी जो अब गुरुवार से लोगों को 73.10 रुपए में मिलेगा. इसी तरह डीजल 69.27 रुपए से बढ़कर 71.52 रुपए में मिलेगा. हालांकि राज्य सरकार का अभी भी दावा है कि रियायत हटाने के बाद भी छत्तीसगढ़ में दूसरे राज्यों मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र और ओडिशा की तुलना में पेट्रोल और डीजल कम कीमत पर ही मिलेगा. अक्टूबर 2018 में जब लगातार पेट्रोल और डीजल की कीमत बढ़ रही थी उस समय भाजपा सरकार ने वैट में रियायत देते हुए 2 रुपए की कमी की थी. 5 अक्टूबर 2018 को डीजल और पेट्रोल पर वैट की दर 25 से घटाकर 21 प्रतिशत की गई थी. नई कांग्रेस सरकार ने अब इसे फिर से 25 फीसदी कर दिया है. नया टैक्स 31 मार्च 2020 तक लागू रहेगा. वाणिज्यकर विभाग की सचिव रीना बाबा साहब कंगाले की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि पुराने आदेश को संशोधित कर नई अधिसूचना जारी की गई है. 
दैनिक भास्कर ने लिखा है- जुलाई 2019 में केंद्र की ओर से डीजल और पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी तथा सेस के रूप में 2 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई थी. इस से डीजल में एक्साइज ड्यूटी तथा सेस 15.83 और पेट्रोल पर 19.98 रुपए प्रति लीटर है. अभी राज्य में टैक्स के साथ पेट्रोल 70.85 और डीजल 69.27 रुपए प्रति लीटर में बिक रहा है। इसमें डीजल में वैट लगभग 12.85 और पेट्रोल में 13.95 रुपए है। केंद्र सरकार की ओर से जो सेस वसूला जा रहा है उसकी तुलना में डीजल में 3 और पेट्रोल की कीमत में 6 रुपए प्रति लीटर की कमी है.