अश्वगंधा के बहुत से फायदे होते हैं यह बात तो आपने यकीनन सुनी होगी, लेकिन क्या आपको पता है कि अश्वगंधा के नुकसान भी होते हैं. अब अगल आप सोच रहे हैं कि अश्वगंधा क्या है, तो हम आपको बता दें कि असल में एक आयुर्वेदिक औषधि है
ऐसे में व्यक्ति का जीवन नीरस और लक्ष्यहीन लगने लगता है। खाने पर ध्यान के बिना धीरे – धीरे वह व्यक्ति शारीरिक रूप से और कमजोर होने लगता है। ऐसी तनाव भरी जिंदगी में अपनी ऊर्जा लौटाने के लिए आप शुरू करे दूध के अश्वगंधा चूर्ण का, अश्वगंधा चूर्ण पुरुषों की शारीरिक कमजोरी का अचूक इलाज है। ये तेजी से शारीरिक विकास और भूख लगने और वजन बढ़ाने के भी सहायक है।
उपयोग में लेने की सही विधि –
अश्वगंधा का उपयोग सुबह खाली पेट या रात को सोते समय हल्के गुनगुने दूध के साथ करना चाहिए। जिससे आपको शारीरिक विकास में वृद्धि करने में सहायता मिलती है और दिन भर ताकत बनी रहती हैं।