हरियाणा की बेटी और राजस्थान की बहू मोनिका मुनक ने वो कर दिखाया जो आजतक राजस्थान की किसी भी महिला ने नहीं किया था। अपने इस कीर्तिमान के बाद मोनिका रविवार को वापस जयपुर लौटीं। इस दौरान उनका परिवार के लोगों और शुभचिंतकों ने साफा बांध कर उनका स्वागत किया। बता दें कि जयपुर के मोजमाबाद की रहने वाली मोनिका ने महज 22 घंटे में ही दक्षिण अफ्रीका के 19 हजार 340 फीट ऊंचे पर्वत किलिमंजारो को फतह कर कीर्तिमान स्थापित किया है। मोनिका राजस्थान की पहली महिला हैं जिन्होंने यह कर दिखाया।साफ बांध कर किया स्वागत
जयपुर के मोजमाबाद की रहने वाली मोनिका मुनक रविवार को वापस लौंटी। इस दौरान उनका परिवार के लोगों और शुभचिंतकों ने साफा बांध कर उनका स्वागत किया। मोनिका ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि 19 हजार 340 फीट ऊंचे दक्षिण अफ्रीका के किलिमंजारो पर्वत पर चढ़ाई के लिए अमूमन 5 से 6 दिन का समय लगता है। लेकिन उन्होंने महज 22 घंटे में ही दक्षिण अफ्रीका के पर्वत किलिमंजारों को फतह कर कीर्तिमान स्थापित किया है।
नहीं की सरकार ने मदद
मोनिका ने बताया कि वह अगले महीने अमेरिका के डेनाली पर्वत की चढ़ाई करने जा रही हैं। उन्होंने किलिमंजारो पर्वत की चढ़ाई के दौरान करीब 2 से 3 लाख रुपये का खर्च आने के बावजूद सरकार की तरफ से आर्थिक सहायता नहीं मिलने के बात कही।
2 साल तक ली थी स्पेशल ट्रेनिंग
मोनिका ने बताया कि वह करीब 2 साल से स्पेशल ट्रेनिंग ले रही थी और भारत की कुछ बड़ी पर्वत चोटियों पर माउंटेनिंग कर चुकी हैं, जिसमें सिक्किम, हिमालय, रिनॉक पिक, हिमालय व्यास कुंड जैसे ऊंचे पर्वतों पर भी माउंटेनिंग शामिल है।
खेलों में किया नाम रोशन
उन्होंने कि वह शुरू से ही खेलों से जुड़ी रही हैं और राष्ट्रीय स्तर पर कई मेडल भी उन्होंने जीते हैं हालांकि हरियाणा में पैदा हुई तो वहां पर औरतों को इतनी आजादी नहीं होती, लेकिन उनके परिवार वालों ने उनका पूरा सपोर्ट किया जिसके बाद वो आज इस मुकाम पर पहुंची है।