Home समाचार जानिए रेलवे की इस नई सर्विस के बारे में, ट्रेन में सीट...

जानिए रेलवे की इस नई सर्विस के बारे में, ट्रेन में सीट मिलना हुआ अब बेहद आसान

59
0

भारतीय रेलवे अपने यात्रियों की सुविधाओं का खास ख्याल रखती हैं. इसीलिए रेलवे ने अब जनरल डिब्‍बों के लिए बॉयोमेट्रिक सिस्‍टम को शुरू किया है. इस कदम से जनरल क्‍लास (General Class) के यात्री को आसानी सीट दिलाने के लिए उठाया है. ये ऐसे कोच हैं, जो अनारक्षित (Unreserved) होते हैं. इनमें पहले आओ, पहले पाओ (First Come, First Serve) के आधार पर यात्री को सीट मिलती है. रेलवे ने इसे फिलहाल वेस्‍टर्न रेलवे (Western Railway) के मुंबई सेंट्रल (Mumbai Central) रेलवे स्‍टेशन और बांद्रा (Bandra) टर्मिनस पर शुरू किया है. क्या करना होगा-जनरल डिब्बों के लिए टिकट खरीद रहे यात्रियों को बायोमीट्रिक मशीन पर पर अपना फिंगरप्रिंट देना होगा, जिसके बाद उन्हें एक टोकन जेनरेट किया जाएगा. ये टोकन नंबर हर जनरल क्लास के कोच सीटों के नंबर के क्रम में अलॉट किए जाएंगे.

इसके बाद यात्रियों को अपने टोकन नंबर के क्रम में एक लाइन में खड़े होना होगा. एक आरपीएफ स्टाफ एंट्री पॉइंट पर खड़ा होगा जो टोकन का सीरियल नंबर चेक करेगा और पैसेंजर को उसी ऑर्डर में कोच में आने देगा. वेस्टर्न रेलवे की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि ये बायोमेट्रिक टोकन सिस्टम है. इसको इस लिए लगाया गया है कि सीट को लेकर कोई मनमानी न कर सके. जनरल कोच के लिए यह व्यवस्था की गई है. कोच में सीट भरने के बाद भी किसी यात्री को चढ़ने से रोका नहीं जाएगा. बॉयोमेट्रिक टोकन के लिए 4 मशीनें लगाई गई हैं. बाकी 4 अहमदाबाद डिविजन के सूरत स्‍टेशन पर लगेगी.

इन ट्रेनों में हुई शुरुआतअमरावती एक्‍सप्रेस (Mumbai Central)
जयपुर सुपरफास्‍ट एक्‍सप्रेस (Mumbai Central)
करनावति एक्‍सप्रेस (Mumbai Central)
गुजरात में (Mumbai Central)
गोल्‍डन टेम्‍पल मेल (Mumbai Central)
पश्चिम एक्‍सप्रेस (Bandra Terminus)
अमरावति एक्‍सप्रेस (Bandra Terminus)
अवध एक्‍सप्रेस (Bandra Terminus)
महाराष्‍ट्र संपर्क क्रांति एक्‍सप्रेस (Bandra Terminus)

अब जब कोई यात्री जनरल डिब्‍बे का टिकट खरीदेगा तो उसे पहले फिंगरप्रिंट स्‍कैन कराना होगा. इसके बाद 1 टोकन जनरेट होगा. रेलवे उतने ही टोकन जारी करेगा, जितनी कोच में सीटें होंगी.

इसके बाद ट्रेन छूटने से पहले जनरल डिब्‍बे के यात्रियों की अलग से लाइन लगेगी. यह लाइन टोकन संख्‍या के सीरीयल के आधार पर होगी. RPF के लोग टोकन संख्‍या वेरिफाई करने के बाद यात्री को ट्रेन में बैठने देंगे.

दलालों की हुई छुट्टी-यह सिस्टम यात्रियों को व्यवस्थित तरीके से बिठाने और जनरल कोच में सीट पर कब्जा कर बेचने वालों पर लगाम लगाने के लिए बनाया गया है. क्‍योंकि रेलवे को शिकायत मिली थी कि कुछ अराजक तत्‍व विशेष ट्रेनों में जनरल डिब्‍बे की सीट बेचने का रैकेट चला रहे हैं. वे पहले सीट पर कब्‍जा कर लेते हैं और फिर उसे यात्रियों को देने के एवज में मोटी रकम ऐंठते हैं.