Home छत्तीसगढ़ धर्मजीत सिंह बोले : स्कूली बच्चों को अंडा दिया जाना जरूरी नहीं

धर्मजीत सिंह बोले : स्कूली बच्चों को अंडा दिया जाना जरूरी नहीं

66
0

स्कूली बच्चों को अंडा दिया जाना जरूरी नहीं : धर्मजीत सिंह रायपुर, 15 जुलाई (हि.स.)। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के विधायक धर्मजीत सिंह ने सोमवार को सदन में अंडा वितरण का मामला शून्यकाल में उठाया। उन्होंने कहा कि स्कूली बच्चों को अंडा दिया जाना जरूरी नहीं है। सरकार आज अंडा खाने कह रही है कल को बीफ खाने का निर्देश जारी कर देगी। 

इस सवाल के जवाब में कांग्रेस विधायक मोहन मरकाम ने कहा कि सरकार ने अंडे का विकल्प रखा है, जिन्हें अंडा नहीं खाना है वह लिए दूध की व्यवस्था की गई है, जिसके बाद सदन में हंगामा मच गया। धर्मजीत सिंह ने कहा कि चुनाव में जाते हो तो कबीरपंथी समाज के सामने घुटने टेकते हो और अब जब अंडा देने का समाज विरोध कर रहा है, तो आंखें दिखाई जा रही है। भाजपा विधायक शिवरतन शर्मा ने कहा कि राज्य में 35 लाख कबीरपंथी निवासरत हैं। इस समाज मे अंडा-मांसाहार प्रतिबंधित है। समाज की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए अंडा वितरण पर रोक लगाई जानी चाहिए।