Home छत्तीसगढ़ बजट से अच्छे दिन की उम्मीद करने वालों को महंगाई की मार,...

बजट से अच्छे दिन की उम्मीद करने वालों को महंगाई की मार, अगले ही दिन पेट्रोल-डीजल ने लगाई 2 रुपए से ऊपर की छलांग

31
0

शुक्रवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा बजट में पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी बढ़ाने के बाद आम आदमी की जेब पर बोझ बढ़ गया है। पेट्रोल और डीजल पर 1 रुपये एडिशनल एक्साज ड्यूटी और 1 रुपये रोड और इन्फ्रास्ट्रक्चर सेस लगने के बाद पेट्रोल और डीजल महंगा हो गया है। दिल्ली में आज पेट्रोल के दाम में 2 रुपये 45 पैसे बढ़कर 72 रुपये 96 पैसे हो गए है। वहीं डीजल के दाम में 2 रुपये 36 पैसे का इजाफा होकर 66 रुपये 69 पैसे हो गए हैं।

View image on Twitter

वहीं मुंबई में पेट्रोल के दाम शुक्रवार को 76.15 रुपये थे जो बढ़कर 78.57 रुपये हो गया है। वहीं डीजल के दाम 67.4 से बढ़कर आज 69.9 रुपये हो गए हैं। जबकि चेन्नई में पेट्रोल के दाम शुक्रवार को 73.19 रुपये थे जो बढ़कर 75.46 रुपये हो गया है। वहीं डीजल के दाम 67.96 से बढ़कर आज 70.48 रुपये हो गए हैं। कोलकाता में पेट्रोल के दाम शुक्रवार को 72.75 रुपये थे जो बढ़कर 75.15 रुपये हो गया है। वहीं डीजल के दाम 66.23 से बढ़कर आज 68.59 रुपये हो गए हैं।

ऐसा माना जा रहा है कि पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी से महंगाई का खतरा बढ़ गया है। देश की अधिकांश परिवहन व्यवस्था डीजल चालित वाहनों पर निर्भर है। डीजल की कीमत बढ़ने से परिवहन का की लागत बढ़ेगी, इससे वस्तुओं की कीमत बढ़ेगी।